Tuesday, November 22, 2022
HomeGadgetsOPPO K10 5G: Oppo ने लॉन्च किया शानदार डीजाइन का स्मार्टफोन 

OPPO K10 5G: Oppo ने लॉन्च किया शानदार डीजाइन का स्मार्टफोन 

Oppo ने K10 के नए फीचर को भारत में लॉन्च दिया है. OPPO K10 5G अपने 4G वेरिएंट का अपग्रेडिड वर्जन है. यह डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC द्वारा संचालित है.चीन ने इसी फोन को मीडियाटेक डाइमेंशन 8000 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था. OPPO K10 5G, स्पेसिफिकेशंस और डिज़ाइन दोनों के मामले में OPPO A77 5G का बेस्ट वर्जन है.

इसमें कंपनी ने MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर का यूज किया है. ये डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. Oppo K10 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

इस फ़ोन को केवल एक वैरिएंट में पेश किया गया है.8GB रैम और 128GB स्टोरेज उपलब्ध कराया गया यह डीवाइस दो रंगों में मिडनाइट ब्लैक और ओसियन ब्लू कलर ऑप्शन में आयेगा. 

OPPO K10 5G की कीमत और आँफर 

भारत में इस फ़ोन को 17,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है.एसबीआई और एक्सिस बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड के साथ बैंक के जरिये लेने पर यूजर्स खरीदारी पर 1500 रुपये डीस्काउंट पा सकते हैं. यह डिवाइस बाजार में 15 जून, 2022 से दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और ओप्पो ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा.

Oppo K10 5G  का स्पेसिफिकेशन

यह फ़ोन 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. आउट ऑफ द बॉक्स, डिवाइस ColorOS 12.1 पर आधारित Android 12 पर चलता है. इस फ़ोन का वेट 190 ग्राम है और इसी कारण   यह न ज्यादा भारी है और न ही ज्यादा हल्का. डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC द्वारा संचालित है जो 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है. ओप्पो यूजर्स को फ्री इंटरनल स्टोरेज होने पर इंटरनल स्टोरेज को 5GB तक बढ़ाने की भी अनुमति देता है.

बैटरी बैकअप और कैमरा

Oppo K10 5G में 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को करती है. डिवाइस में पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का सेंसर है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments