कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन से अभी फैन्स उबर ही नहीं पाए थे की अब कॉमेडी की दुनिया से एक और दुखद खबर सामने आई है. लोगों को अपने कॉमेडी से हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन पराग कंसारा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर से फैंस को तगडा झटका लगा है. पराग ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ शो के पहले सीजन में नजर आए थे. इस शो में उनके साथी रहे सुनील पाल ने इस बात की जानकारी लोगों को दी है.
सुनील पाल ने दी जानकारी
पराग कंसारा के निधन की खबर उनके करीबी दोस्त सुनील पाल ने दी थी. सोशल मीडिया पर सुनील पाल ने एक वीडियो शेयर करके बताया कि 5 अक्टूबर को पराग कनसारा जी का निधन हो गया. कॉमेडियन के मौत की वजह हार्ट अटैक थी. सुनील पाल बताते हैं कि पराग उनके लिये भाई समान थे. इसलिये वो जब भी मुंबई आते, उनसे मिले बिना वापस नहीं जाते.
उन्होंने आगे कहा कि वह हर बात को उल्टा सोचो कहकर हमें हंसा दिया करते थे. वीडियो में सुनील ने यह भी कहा कि कॉमेडी की दुनिया को पता नहीं किसकी नजर लग गई है.पहले राजू भाई चले गए और अब हमने पराग जी को खो दिया है. उन्होंने कहा कि हम कॉमेडी के पिल्लर एक के बाद एक खोते जा रहे हैं. इस दौरान कॉमेडियन ने भाभी जी घर पर हैं के एक्टर दीपेश भान को भी याद किया.
कौन थे पराग कंसारा
‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में पराग कंसारा बतौर कटेंस्टेंट नजर आये थे. इस शो में उन्होंने अपनी स्टैंडअप कॉमेडी से सबको खूब हंसाया. हांलाकि, वह ये शो नहीं जीत पाये थे. पराग ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ के विनर नहीं बने. पर हां इस शो ने उन्हें पॉपुलैरिटी जरूर दी.
पराग कनसारा ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ के बाद ‘कॉमेडी का किंग कौन’ में भी अपना हुनर दिखाया . इसके बाद उन्हें बाकी कई शोज में देखा गया. पराग हमेशा ही आगे बढ़ने की इच्छा रखते थे. इसलिये उन्होंने अपने टैलेंट को सिर्फ टीवी और स्टेज तक सीमित नहीं रखा. टीवी और लाइव शोज करने के अलावा वो ‘बॉम्बे टू गोवा’ जैसी फिल्म में भी नजर आ चुके थे. हांलाकि, उनका फिल्मी कैरियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. स्टैंडअप कॉमेडी में माहिर होने के बावजूद पराग लंबे समय से किसी शो में नजर नहीं आये थे.
बताया जाता है कि 2011 में ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने पर उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. पराग कंसारा को लेकर सोशल मीडिया पर ज्यादा जानकारी नहीं है. ऐसे में दुआ करते हैं कि उनकी फैमिली को इस गम से लड़ने की ताकत मिले.