शाहरुख खान ने 2 नवम्बर यानी अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट देते हुए अपनी आने वाली फिल्म पठान का टीज़र रिलिज़ कर दिया है. शाहरुख ने अपने जन्मदिन पर लंबे समय से इन्तजार कर रहे फैंस को यह ख़ास तोहफा दिया है. किंग खान की यह फिल्म एक्शन से भरपूर है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की भी भूमिका अहम है. इस फिल्म का टीजर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस समय यूट्यूब पर पठान का टीजर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. इतना ही नही इस फिल्म पर आम लोगों के साथ सेलेब्स के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं.
शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल से पठान का टीज़र रिलीज किया
पठान का टीज़र जारी करते हुए शाहरुख ने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट साझा किया है. इसमें लिखा था , कुर्सी की पेटी बाध लीजिए पठान का टीज़र रिलीज हो चुका है. यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी. पठान तीन भाषाओ हिंदी, तमिल, तेलगु में रिलीज होगी.
पठान का टीज़र एक्सन और रोमांस से भरपूर है. टीज़र में शाहरुख खान एक्सन मोड़ में नजर आ रहा है. जान अब्राहम और शाहरुख खान के बीच एक्सन देखने को मिल रहा है. पठान में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की केमेस्ट्री भी कमाल की लग रही है. फैंस टीज़र को देख खुश हो गये है. पठान टीज़र में किंग खान का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म के टीजर की जमकर तारीफ
आलिया भट्ट ने इस फिल्म की तारीफ़ करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का टीजर शेयर किया और उसके साथ उन्होंने लिखा की, ‘यह नेक्स्ट लेवल है।’ इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘वोह बर्थडे बॉय, तुम्हें इस तरह से देखकर बिलकुल हैरान हो गई हूं’.
जाह्नवी कपूर ने शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देने के साथ ‘पठान’ का टीजर शेयर किया और उस पर फायर का इमोजी बनाया.
इसके अलावा अर्जुन कपूर ने लिखा की बर्थडे सरप्राइज हो तो ऐसा.