Friday, March 31, 2023
HomeEntertainmentPhone Bhoot Review: हंस-हंसकर लोट-पोट हुए दर्शक, पसंद आ रही हैं 'भूतनी'...

Phone Bhoot Review: हंस-हंसकर लोट-पोट हुए दर्शक, पसंद आ रही हैं ‘भूतनी’ कटरीना कैफ, फिल्म को बताया- परफेक्ट हॉरर कॉमेडी

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत ने’ सिनेमाघरों दस्तक दे दी है. वैसे तो बालीवुड के लिए यह साल कुछ खास अच्छा नहीं रहा लेकिन इससे पहले हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘फोन भूत’ भी बॉक्स ऑफिस पर वैसा ही कमाल दिखा सकती है. और शायद ऐसा हो भी जाए क्योंकि अब तक दर्शको से मिले रिव्यू के अनुसार उन्हें फिल्म पसंद आ रही है आइये जानते है कैसी है यह फिल्म और क्या है इसके रिव्यू —

क्या है फ़ोन भूत फिल्म की कहानी

कैटरीना स्टारर इस फिल्म की कहानी में मेजर (सिद्धांत चतुर्वेदी) और गुल्लू (ईशान खट्टर) शुरू से ही भूत-प्रेत से काफी प्रेरित दिखते हैं. वो अपनी लाइफ में हमेशा ऐसा ही कुछ भूतिया करना चाहते हैं. ऐसे में एक पार्टी के दौरान कुछ ऐसा होता है जिसके बाद से इन दोनों को आत्माएं दिखने लगती हैं. इसके बाद दोनों के पास रागिनी ( कैटरीना  कैफ) की आत्मा आती है और दोनों के साथ मिलकर एक बिजनेस शुरू करती है, जिससे आत्माओं को मुक्ति मिलती है और दूसरी ओर लोगों को भूत-प्रेत से छुटकारा. इस बीच रागिनी का फ्लैशबैक बताया जाता है कि कैसे उसकी मौत हुई और क्यों वो मेजर और गुल्लू के साथ ये काम कर रही है. फिल्म में विलेन आत्माराम के किरदार में जैकी श्रॉफ हैं. अब गुल्लू, मेजर और रागिनी मिलकर आत्माराम को हरा पाते हैं या नहीं, रागिनी की क्या है फ्लैशबैक स्टोरी और बहुत सारे अन्य सवालों के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी.

क्या है फिल्म का ट्विटर रिव्यू

फिल्म फ़ोन भूत के पहले दिन शो बस खत्म ही होने वाला है. अब तक जो ये  शो देख रहे है उन्होंने फिल्म के बारे में अपने रिव्यू शेयर किया है. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि फिल्म का इंटरवल अभी खत्म हुआ है, अभी तक तो फिल्म ठीक लगी. ये कई जगह हंसाती है और स्लाइस रसिया मूमेंट तो गजब का ही बन पड़ा है.

दुसरे यूजर में लिखा, “ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी हिस्टेरिकल है. दोनों की एनर्जी की वजह से स्क्रिप्ट में जान डाल दी.” अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘फोन भूत में ईशान, सिद्धांत औ कैटरीना के ट्रायो ने कमाल कर दिया. ‘वही एक यूजर का कहना है कि पूरी फिल्म को कैटरीना कैफ ने अपने दम पर खींचा है. फिल्म में जैकी श्रॉफ का भी किरदार काफी दमदार है. कुल मिलाकर लोग फिल्म को एंटरटेनिंग बता रहे हैं.

कुछ बता रहे फिल्म को डिजास्टर

जहाँ एक ओर कुछ दर्शको को यह फिल्म पसंद आ रही है तो वही दूसरी ओर कुछ लोगो ने इस फिल्म को डिजास्टर करार दिया है आइये जानते है इस फिल्म को दर्शको ने क्या नेगेटिव रिव्यू दिए है. दुबई बेस्ड फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने ट्विट पर Phone Bhoot का रिव्यू शेयर करते हुए इस फिल्म को सीधे डिजास्टर बता दिया है उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘फिल्म फोन भूत कटरीना की सबसे घटिया चॉइस है. उन्हें अपनी सेकंड इनिंग के लिए कुछ सॉलिड स्क्रिप्ट्स चुनना चाहिए. फिल्म डिजास्टर की राह पर है.’ इसी के साथ उन्होंने कुछ गुस्से वाले इमोजी भी शेयर किए हैं.

देखें की नहीं

ऊपर लिखे रिव्यू को पढ़कर आप जान सकते है कि फोन भूत एक ऐसी फिल्म है, जिसे आप फैमिली से ज्यादा दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते है. फिल्म का म्यूजिक अच्छा है, कहानी ठीक है और खूब कॉमेडी है. इसके साथ ही किरदारों ने अपने कैरेक्ट्स के साथ इंसाफ किया है. ऐसे में आप इस फिल्म को देख सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments