आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन के दौरान देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के जरिए किसानों के खाते में 16 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. इस दौरान कार्यक्रम में मनसुख मंडाविया, नरेंद्र सिंह तोमार, शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं और अन्य हितधारक भी मौजूद रहे. दिवाली से पहले ही सरकार ने देशभर के करोड़ों किसानों को 12वीं किस्त की सौगात दी है. 11वीं किस्त मिलने के बाद किसान लंबे समय से 12वीं किस्त के पैसों का इंतजार कर रहे थे. उनका ये इंतजार अब खत्म हो चुका है. लेकिन कुछ किसान ऐसे भी है जिनके खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं हुए है.
प्रधानमंत्री ने संबोधन में क्या कहा
प्रधानमंत्री किसान सम्मेलन के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के खातों में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर किए गए हैं और इससे उन्हें इनपुट लागत के प्रबंधन में मदद मिली है. उन्होंने बताया कि सरकार यूरिया जैसे आवश्यक उर्वरकों के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है और इस वर्ष ही 2.5 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई है, जबकि इस बात पर जोर दिया गया है कि देश को कृषि में आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि सब्सिडी दी जा रही है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूरिया की कीमतें और डीएपी महंगा होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि उर्वरकों को ‘भारत’ के रूप में पुन: ब्रांडेड किया जाएगा और उनकी कीमतों को कम करने में मदद मिलेगी क्योंकि परिवहन लागत को नियंत्रित किया जाएगा. किसानों और कृषि स्टार्टअप्स की सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने बताया कि कृषि के आधुनिकीकरण के उपाय किए जा रहे हैं और किसान समृद्धि केंद्र इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाएंगे.
2 लाख रुपये हो चुके है ट्रांसफर
मोदी ने अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के रूप में 21,000 करोड़ ये जारी किए थे. PM KISAN योजना के जरिये प्रत्येक वर्ष गर्वर्मेंट आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को 6000 रुपये सालाना तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना के तहत किसानों के खाते में अब तक कुल 11 किस्त के पैसे आ चुके जा चुके हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पीएम किसान योजना के तहत अब तक 2 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं.
किन किसानो को नहीं मिलेगा लाभ
- भारत सरकार ने ई-केवाईसी की डेडलाइन 31 अगस्त, 2022 तय की थी. हालांकि, पोर्टल पर ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी अभी भी उपलब्ध है. इस बीच जिन किसानों ने अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई थी. वे 12वीं किस्त के लाभ से वंचित हो सकते हैं.
- जो किसान गलत ढंग से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं. उन आपात्र किसानों को भी 12वीं किस्त के लाभ नहीं मिलेगा.
- जिन किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करते समय अपनी गलत जानकारी दर्ज की थी. वे 12वीं किस्त के लाभ से वंचित हो जाएंगे.
लिस्ट में कैसे चेक करे अपना नाम
- आपको पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर मेन्यू बार को देखें यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाना होगा.
- यहां Beneficiary List पर क्लिक या टैप करना होगा जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा.
- यहां आप स्टेट में ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने राज्य को सिलेक्ट कर सकते हैं.
- राज्य सेलेक्ट करने के बाद दूसरे टैब में जिला या डिस्ट्रिक्ट को चुनें.
- तीसरे टैब में तहसील या उप जिला, चौथे में ब्लॉक और पांचवें में अपने गांव का नाम चुनकर सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद Get Report का ऑप्शन आएगा जिसपर क्लिक करते ही पूरे गांव की लिस्ट खुल जाएगी.
- अपने गांव की लिस्ट में से आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.