Monday, March 27, 2023
HomePoliticsPM Modi Andhra Pradesh Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज अल्लुरी सीताराम राजू 125वीं जयंती पर उनकी...

PM Modi Andhra Pradesh Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज अल्लुरी सीताराम राजू 125वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा का करगे अनावरण

मिशन दक्षिण भारत में जुटे पीएम मोदी आज आंध्र प्रदेश के अमरावती में नजर आएंगे. पीएम मोदी महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की कांस्य से बनी 30 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही एक साल तक चलने वाले एक समारोह की शुरुआत भी करेंगे.

कौन थे अल्लूरी सीताराम राजू

अल्लूरी सीताराम को जंगलों को नायक माना जाता है. जनजातीय समुदाय के लिए अंग्रेजों के खिलाफ उन्होंने लड़ाई लड़ी है और 1922 में अंग्रेजों के खिलाफ रम्पा विद्रोह का नेृत्व किया. 4 जुलाई 1897 को विजयनगरम के पंडरंगी में जन्म हुआ था. जनजातीय समुदाय के लिए अल्लूरी की मान्यता किसी भगवान से कम नहीं हैं. लिहाजा एक साल तक चलने वाले इस महोत्सव के जरिए बीजेपी दक्षिण में अपनी पकड़ और मजबूत करने की तैयारी में जुटी है.

पीएम के आने से पुर्व की गई मजबूत सुरक्षा व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए भीमवरम और गन्नवरम में करीब 3000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. भीमवरम में शनिवार रात से ही भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से प्रधानमंत्री के दौरे के लिए की जा रही तैयारियां बाधित हुई हैं. पेडामिरम मैदान में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा होनी है, लेकिन वहां भी कीचड़ हो गया है. 

भार्गव ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के.वी. राजेंद्रनाथ रेड्डी के साथ पश्चिमी गोदावरी जिलाधिकारी एम. प्रशांति और अन्य अधिकारियों के साथ पेडामिरन पार्क और जनसभा की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने साथ ही बारिश होने की स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों की चर्चा की. डीजीपी ने भीमवरम में अलग से शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और सुरक्षा तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए.

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को हैदराबाद से विशेष विमान के जरिये पूर्वाह्न 10 बजकर 10 मिनट पर गन्नवरम स्थित विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचें उनकी अगवानी राज्य के राज्यपाल बिश्व भूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी किया .

अल्लुरी सीताराम राजू की प्रतिमा का किया उदघाटन

11 बजे स्वतंत्रता सेनानी अल्लुरी सीताराम राजू की प्रतिमा का उद्घाटन किया उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत सीताराम राजू की 125वीं जयंती पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. वह अपराह्न एक बजकर पांच मिनट पर विजयवाड़ा हवाईअड्डे पर लौटेंगे और अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे. डीजीपी ने कहा कि भीमवरम के आसपास नियमित आरटीसी बसें और एक्वा व्हीकल की आवाजाही पर सोमवार दोपहर तक रोक रहेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया, “महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती समारोह में शामिल होने के लिए भीमावरम के लिए निकल रहा हूं. अल्लूरी सीताराम राजू की एक कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण होगा. यह आजादी का अमृत महोत्सव समारोह को बढ़ाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments