Tuesday, November 22, 2022
HomePoliticsPM Modi Diwali With Soldiers: सैनिकों के बीच दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी...

PM Modi Diwali With Soldiers: सैनिकों के बीच दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी पहुंचे करगिल, जवानो को दिया आत्मनिर्भरता का मंत्र

पिछली कुछ वर्षो की तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष भी देश के रखवाले सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे. दिवाली की सुबह ही पीएम मोदी करगिल पहुंच गए. बताया गया है कि यहां दिन में जवानों से मिलने के बाद वे शाम को दिवाली के जश्न में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री ने दिवाली के मौके पर सभी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. करगिल की धरती पर जवानों के साथ दिवाली मनाने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौराम कई बड़े बातें बोलीं. साथ ही साथ दुश्मनों को कड़ा संदेश देने का काम भी किया गया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान एक जोशीली कविता सुनाई, उन्होंने 6 मिनट तक लगातार जवानों की तारीफ की. 

कारगिल के दिवाली समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर सशस्त्र बलों के सदस्यों द्वारा ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए गए. मोदी ने सशस्त्र बलों के सदस्यों के साथ ‘वंदे मातरम’ भी गाया. सैनिकों के बीच पीएम मोदी ताली बजाते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं देश के सैनिक म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स के साथ वंदे मातरम गाते हुए और झूमते हुए नजर आ रहे हैं.

पीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामना दी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामना देते हुए कहा- सभी को दीपावली की शुभकामनाएं. दिवाली चमक और प्रकाश से जुड़ी है. यह पावन पर्व हमारे जीवन में सुख और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाए. मुझे आशा है कि आपके पास परिवार और दोस्तों के साथ एक शानदार दिवाली मनाएंगे.

पीएम मोदी ने कारगिल पर अपने सम्बोधन में कहा

मेरे लिए तो वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप ही सब हैं. मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है. देश सुरक्षित तभी होता है. जब बॉर्डर सुरक्षित हो. अर्थव्यवस्था सशक्त हो और समाज आत्मविश्वास से भरा हो.

देश के लोग स्वच्छता से जुड़ते हैं. देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी बिजली, पानी, घर, गैस की सुविधा मिलती है. तो सीमा पर जवान को इससे मनोबल मिलता है. 7-8 साल में देश की अर्थव्यवस्था दसवें नंबर से पांचवें नंबर पर पहुंची है.

देश के युवा सीमा संभाल रहे हैं. और कुछ युवाओं ने देश के भीतर 80 हजार से ज्यादा स्टार्टअप शुरू किए हैं. इसरो ने 36 सेटलाइट छोड़ कर नया रिकॉर्ड बनाया है.

कुछ महीने पहले जब यूक्रेन में लड़ाई छिड़ी तो कैसे तिरंगा वहां फंसे भारतीयों का सुरक्षा कवच बना सभी ने देखा. आज सब कुछ इसलिए हो पा रहा है क्योंकि भारत अपने भीतरी और बाहरी दुश्मनों के साथ मोर्चा ले रहा है.

देश के दुश्मनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो रही है. आतंकवाद, नक्सलवाद और अतिवाद की जड़ों को उखाड़ा जा रहा है. नक्सलवाद का दायरा लगातार सिमट रहा है. भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक युद्ध लड़ा जा रहा है. भ्रष्टाचारी जितना भी बड़ा व्यक्ति हो वो अब बच नहीं सकता. आज राष्ट्रहित में बड़े बड़े फैसले तेजी से लिए जाते हैं. राजपथ गुलामी का प्रतीक था. आज वो कर्तव्य पथ बनकर नए भारत के नए विश्वास को बढ़ावा दे रहा है.

इंडिया गेट जो कभी गुलामी प्रतीक था. आज वहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य विशाल प्रतीमा हमें मार्ग दिखा रही है. हमारा मार्गदर्शन कर रही है. नेशनल वॉर मेमोरियल, राष्ट्रीय पुलिस स्मारक हो, राष्ट्र के लिए कुछ भी कर गुजरने की प्रेरणा देने वाले ये तीर्थ भी नई भारत की पहचान है. आज पूरे विश्व की नजर भारत पर है. आजादी का अमृतकाल भारती की ताकत का साक्षी बनने वाला है, जिसमें वीर जवानों की भूमिका बहुत अहम है. क्योंकि जवान भारत के गौरव की शान है.

पीएम ने कविता गाकर सैनिको का बढाया उत्साह

तन तिरंगा मन तिरंगा, चाहत तिरंगा, राह तिरंगा

विजय का विश्वास गरजता

सीमा से भी चौड़ा सीना

संपनों में संकल्प सुहाता

कदम-कदम पर दम दिखाता

भारत की गौरव की शान

तुम्हें देख रहा हर भारतीय गर्व से भर आता

वीर गाथा घर-घर गूंजे, नर-नारी सब शीश नवाए

सागर से गहरा स्नेह हमारा, अपने भी हैं, और सपने भी हैं

देशहित सब किया समर्पित

अब देश के दुश्मन जान गए हैं

लोहा तेरा मान गए हैं

भारत के गौरव की शान

तुम्हें देख हर भारतीय गर्व से भर आता है

प्रेम की बात चले तो सागर शांत हो तुम

पर देश पर नजर उठी तो वीर, वज्र विक्रांत हो तुम

एक निडर अग्नि, एक आग हो तुम, 

निर्भय, प्रचंड और नाग हो तुम

अर्जुन, पृथ्वी, अरिहंत हो तुम

हर अंधकार का अंत हो तुम

तुम यहां तपस्या करते हो

वहां देश धन्य हो जाता है

भारत के गौरव की शान

तुम्हें देश हर भारतीय गर्व से भर जाता है

स्वाभिमान से खड़ा हुआ मस्तक हो तुम

आसमान में तेजस की हुंकार हो तुम

दुश्मन की आंख में आंख डाल जो बोले

ब्रह्मोस की अजय ललकार हो तुम

है ऋणी हम तुम्हारे हर पल

यह सत्य देश दोहराता है

भारत के गौरव की शान

तुम्हें देख हर भारतीय गर्व से भर आता है

पीएम मोदी की जवानो के साथ वाली दिवाली

4 नवंबर 2021:

 पीएम मोदी राजोरी के नौशेरा सेक्टर में जवानों संग दिवाली मनाई.

14 नवंबर 2020

पीएम मोदी ने सातवीं दिवाली जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों के साथ प्रकाश पर्व मनाया था.

27 अक्तूबर 2019

 पीएम मोदी ने 2019 में एलओसी पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. पीएम मोदी राजौरी में एलओसी पर तैनात सैनिकों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया था. 

7 नवंबर 2018

2018 में पीएम मोदी ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के साथ उत्तराखंड के हर्षिल में दिवाली मनाई थी.

 18 अक्तूबर 2017:

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों के संग दिवाली मनाई थी. तब वे जम्मू कश्मीर के गुरेज में सैनिकों के बीच दिवाली मनाकर उनका जोश बढ़ाया था.

 30 अक्तूबर  2016 :

 पीएम मोदी 2016 में हिमाचल के किन्नौर में दिवाली मनाने पहुंचे थे. यहां उन्होंने भारत चीन बॉर्डर के पास जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.

11 नवंबर 2015:

 पीएम मोदी ने पंजाब में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. यहां वे 1965 युद्ध के वॉर मेमोरियल का दौरा भी करने पहुंचे थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments