प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में तीन दिवसीय ग्लोबल आयुष एंड इनोवेशन समिट का उद्घाटन किया | इस दौरान पीएम मोदी ने WHO के डायरेक्टर डॉ. टेड्रोस का गुजराती नामकरण भी कर दिया | प्रधानमंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि WHO के डायरेक्टर डॉ. टेड्रोस मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं | वह मुझे बता रहे थे कि उन्हें भारत के टीचर ने पढ़ाया है | डॉ. टेड्रोस कह रहे थे कि मैं पक्का गुजराती हो गया हूं मेरा कोई गुजराती नाम रख दो पीएम मोदी ने WHO के डायरेक्टर डॉक्टर टेड्रोस का गुजराती नामकरण किया है पीएम मोदी ने उन्हें ‘तुलसी भाई’ नाम दिया | इसके दौरान WHO के प्रमुख टेड्रोस ने भी गुजराती में भाषण देने की कोशिश की |
PM मोदी तुलसी के पौधे का महत्व समझाया
प्रधानमन्त्री मोदी ने कहा कि तुलसी का पौधा पारंपरिक रूप से हर भारतीय के घर में लगाया जाता है और पीढ़ी दर पीढ़ी इसकी पूजा होती आई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिवाली के बाद ‘तुलसी विवाह’ का भी उत्सव मनाया जाता है। उपनाम ‘भाई’ पर मोदी ने कहा कि यह एक गुजराती के लिए बहुत जरूरी है। डॉ. टेड्रोस के गुजरात के प्रति लगाव, गुजराती बोलने के प्रयास और भारतीय शिक्षकों प्रति उनके आदर को लेकर मोदी ने प्रसन्नता जताई |