Monday, March 27, 2023
HomePoliticsPM Modi Haryana Visit: पीएम मोदी ने आज फरीदाबाद में एशिया के...

PM Modi Haryana Visit: पीएम मोदी ने आज फरीदाबाद में एशिया के सबसे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल का किया उद्घाटन, जानिये क्यों है ख़ास –

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 88 मे एशिया के सबसे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे, इसी वजह से फरीदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शहर में धारा 144 लागू है जिसके चलते शहर में किसी भी प्रकार से ड्रोन उड़ाने पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी.

 पीएम मोदी करेंगे अस्पताल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. फरीदाबाद के इस हॉस्पिटल से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रह रहे लोगों को आधुनिक चिकित्सा पद्धति उपलब्ध कराई जाएगी. एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगभग 11 बजे हरियाणा के फरीदाबाद पहुंचेंगे. जहां पर अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.

कैसा है अमृता हॉस्पिटल 

फरीदाबाद के इस हॉस्पिटल की स्थापना आध्यात्मिक नेता माता अमृतानंदमयी देवी ने किया जिन्हें सभी प्यार से अम्मा कहते हैं. इस अस्पताल में एंट्री करते ही आपके स्‍वागत में नमः शिवाय का बड़ा प्यारा सा धुन सुनाई देगा. अमृता अस्पताल 130 एकड़ में बना हुआ है. इसे बनाने में कुल 4,000 करोड़ से भी ज्यादा का खर्च आया है.

फरीदाबाद के 1 करोड़ वर्ग फुट के इस क्षेत्र में अस्पताल के साथ-साथ एक मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान के लिए एक कॉलेज, पुनर्वास केंद्र, फोर स्‍टार होटल और रोगियों के परिवार के लोगों के लिए 498 कमरों वाला गेस्टहाउस भी बनाया गया है. यह पुरे एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल होगा.

5 लेयर में होगा पीएम मोदी सुरक्षा घेरा, डीजीपी ने की पुनः निगरानी

पीएम मोदी के लिए सुरक्षा घेरा 5 लेयर का रहेगा. जिसमे पहला घेरा एसपीजी का मंच पर रहेगा. इसके बाद दूसरा घेरा डी-एरिया में रहेगा. वहीं तीसरे घेरे में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. वहीं चौथे घेरे में सादे वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही 5 वें घेरे में पुलिस वर्दी में जगह-जगह कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे. एसपीजी के अनुमति के बिना मंच के आसपास भी कोई नहीं जा सकेगा. डीजीपी पीके अग्रवाल ने मंगलवार को भी एसपीजी के अधिकारियों संग सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

इसके साथ ही साथ फरीदाबाद के हर कोने पर नजर रखने के लिए एसपीजी और सुरक्षा एजेंसी के जवान स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से भी खास नजर बनाए हुए हैं. फेस रिकग्निशन कैमरे से संदिग्ध लोगों की भी मूवमेंट पर एजेंसी 10 लोकेशन पर खास नजर रख रही है.

हरियाणा के बाद पंजाब भी जायेगे पीएम मोदी

हरियाणा में उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब जाएंगे, जहां पर वह मोहाली में ‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र’ का भी उद्घाटन करेंगे. इसका निर्माण टाटा मेमोरियल सेंटर ने 660 करोड़ रुपये की लागत से किया है. इस अस्पताल में सर्जरी, रेडियोथेरेपी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी– कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा मरीजों की दी जाएगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments