Tuesday, November 29, 2022
HomePoliticsPM Modi in Gujarat: PM MODI का गुजरात दौरा, नवसारी में ए.एम. नाइक...

PM Modi in Gujarat: PM MODI का गुजरात दौरा, नवसारी में ए.एम. नाइक ट्रस्ट की मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का करेगे उद्घाटन 

भारत के पीएम मोदी आज गुजरात की यात्रा पर गए हुए हैं. प्रधानमंत्री सुबह करीब 10:15 बजे नवसारी में गुजरात गौरव अभियान के दौरान जिले में 3,050 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें क्षेत्र में जल आपूर्ति में सुधार लाने और जीवनयापन आसान बनाने पर केंद्रित परियोजनाएं शामिल हैं.

पीएम दोपहर करीब 12:15 बजे नवसारी में ए.एम. नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स और निराली मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.इसके बाद, दोपहर करीब 3.45 बजे अहमदाबाद के बोपल में IN-SPACe के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे.

नवसारी में पीएम मोदी ने कहा

हमारा गरीब, हमारा दलित वंचित पिछड़ा वर्ग, आदिवासी महिलाएं यह सभी अपना पूरा जीवन मूल जरूरतों को पूरा करने में ही बिता देते थे. आजादी के इस लंबे कॉल खंड में जिन्होंने सबसे अधिक सरकार चलाई उन्होंने विकास को अपनी प्राथमिकता नहीं बनाया. जिन क्षेत्र, जिन वर्गों की इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी वहां उन्होंने विकास किया ही नहीं, क्योंकि यह काम करने के लिए मेहनत ज्यादा पड़ती है. 

पीएम मोदी ने कहा

आज मुझे इस बात का गौरव हो रहा है कि गुजरात छोड़ने के बाद जिन जिन लोगों ने गुजरात को संभालने का दायित्व निभाया और आज भूपेंद्र भाई और सी.आर पाटिल की जोड़ी जिस उमंग और उत्साह के साथ नया विश्वास जगा रही है, उसी का परिणाम है कि आज मेरे सामने 5 लाख लोगों का विशाल जनसमूह है. 

पीएम मोदी ने कहा

जब मैं सीएम बनकर आया, तब मेरी सरकार ने यहां के गांवो-गांवों में पानी की टंकियां बनवाईं. पानी की व्यवस्था की.आज मुझे आदिवासी क्षेत्र में 3,000 करोड़ रुपये की परियोजना का उद्घाटन करते हुए गर्व हो रहा है. जब मैं 2018 में आया तो लोगों ने कहा, “लोकसभा चुनाव की तैयारी है, लेकिन आज वे गलत साबित हो गए हैं. हम चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि विकास कार्यों के लिए निकले हैं.इसी के चलते हम जीत रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा

मैं जब भी यहां आता था तो खाली हाथ ही आया करता था. आपका प्यार और आशीर्वाद से मुझे यहां से कभी भूखा नहीं जाना पड़ता था. आप लोगों ने ही मुझे आदिवासी क्षेत्रों के लिए काम करने का मौका दिया है. मुझे आपसे ही समाज के लिए बहुत कुछ सीखने को मिला है. क्योंकि, आप ही हैं, जो पर्यावरण की रक्षा करते हुए समाज की सबसे बड़ी सेवा करते हैं. डांग जिले को प्राकृतिक खेती में उनके अद्भुत कार्य के लिए मैं बधाई देना चाहता हूं.मेरे जमाने में शुरू हुए साइंस स्ट्रीम के स्कूल ही हैं कि अब आदिवासी बेटों को डॉक्टर बनने के लिए अंग्रेजी सीखने की जरूरत नहीं पड़ती. अब हम उसे मातृभाषा में ही डॉक्टर बनाने लगे हैं.

बीजेपी से नाराज आदिवासियों को मनाने की कोशिश

गुजरात के आदिवासी इलाके में सरकार के तापी नर्मदा रिवर लिंक प्रोजेक्ट का जमकर विरोध हो रहा है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नवसारी के चिखली पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां 3200 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.ऐसा कहा जा रहा है. कि पीएम मोदी इस इलाके के विकास और पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए यहां आदिवासी लोगों को मनाने की कोशिश कर रहे है. 

गुजरात में पंद्रह प्रतिशत आदिवासी वोटर

15% आदिवासी गुजरात मे वोटर हैं. जिनका सीधा असर विधानसभा सीटो पर पड़ता है.बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही इसे अपनी और खींचने के प्रयास में जुटी हैं.आम आदमी पार्टी भी आदिवासियों की पार्टी बीटीपी के साथ मिलकर कांग्रेस- बीजेपी का खेल बिगाड़ने में जुटी है. आदिवासी वोट बैंक को सालों से कांग्रेस का वोट बैंक माना जाता है.

इस बार इसी के चलते कांग्रेस चुनाव के बाद आदिवासी नेता सुखराम राठवा को विपक्ष का नेता बनाया था. हाल ही में कांग्रेस में बीटीपी के युवा नेता राजेश वसावा भी शामिल हुए थे. उधर, बीजेपी ने अपनी नई सरकार में 5 आदिवासी नेताओं को मंत्रिमंडल में स्थान दिया है.

साथ में केंद्र सरकार ने सांसद गीताबेन राठवा को BSNL का अध्यक्ष बनाया है. बीजेपी अपनी पार्टी में और सरकार में आदिवासी समाज नेताओं को काफी अच्छे पद देकर आदिवासी वोट को हासिल करने का प्रयास कर रही है. पिछले कई सालो से कई ऐसे प्रोजेक्ट है जिससे आदीवासी नाराज चल रहे है कई बार तो धरना प्रदर्शन भी हो चूका है.  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments