गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आने वाले हैं. वाराणसी में प्रधानमंत्री 1800 करोड़ से अधिक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के हाथों जिन योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा उस सूची में सिंधोरा थाने के नवनिर्मित भवन का नाम भी शामिल है. दो एकड़ भूमि में बनकर तैयार हुआ यह थाना श्रावस्ती के बाद उत्तर प्रदेश का दूसरा मॉडल थाना है जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश रहेगा. सिंधोरा थाने के उद्घाटन को लेकर भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
सिंधोरा थाने का करेगे उदघाटन
सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी सिंधौरा थाने का उद्घाटन करेगे जो दो एकड़ भूमि में तैयार हुआ है. नवनिर्मित सिंधोरा थाने के प्रशासनिक भवन में ग्राउंड फ्लोर पर थाना प्रभारी का कक्ष और कार्यालय के अलावा उपनिरीक्षक कक्ष, रिसेप्काउंटर, महिला हेल्प डेस्ट, महिला-पुरुष के लिये अलग-अलग बंदीगृह और आगंतुक कक्ष बनाया गया है.
वहीं फर्स्ट फ्लोर पर शस्त्रागार, मालखाना, कर्मचारी कक्ष, अग्निशमन कक्ष, कंप्यूटर सर्वर कक्ष और सर्विलांस कक्ष के अलावा करीब 100 लोगों के बैठने के लिये 800 वर्ग फीट में कांफ्रेंस हाल भी बनाया गया है. थाने में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के रहने के लिए 24 से अधिक फ्लैट्स बनवाए गए हैं. इसके अलावा महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों के लिए अलग-अलग बैरक भी बनवाए गये हैं.
पिंडरा विधायक डा. अवधेश सिंह ने कहा कि यह पिंडरा विधानसभा की जनता का सौभाग्य है कि सिंधोरा में बने थाने के भवन का प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण किया जायेगा. वहीं पिंडरा विधानसभा में प्रधानमंत्री द्वारा कई अन्य योजनाओं को भी लोकार्पण किया जायेगा. जिसमें पिंडरा में बना फायर स्टेशन, सिंधोरा से धरसौना की सड़क का चौड़ीकरण, कठिरांव से फूलपुर और फूलपुर से सिंधोरा मार्ग का चौड़ीकरण आदि का भी लोकार्पण पीएम द्वारा किया जायेगा.
अक्षय पात्र योजना की भी करेगे शुरुआत
पीएम तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे, इसमें एक अक्षय पात्र योजना है जिसमें बच्चों का मिड डे मील एक जगह ही बनकर वितरित होगा. वह अक्षय पात्र योजना के पहले चरण का शुभारंभ करेंगे, वहां वह 20 बच्चों से बात भी करेंगे. उसके बाद नई शिक्षा नीति को लेकर रुद्राक्ष कन्वोकेशन सेंटर में एक सेमिनार आयोजित की जा रही है, उसकी पीएम मोदी शुरुआत करेंगे.
उसके बाद संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक सभा को भी संबोधित करेंगे, जहां वह बनारस की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के 4 घंटे के प्रवास के दौरान कार्यकर्ता उनके स्वागत की भी तैयारी कर रहे हैं.
सुरक्षा व्यवस्था की गई मजबूत
गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. इसके मद्देनजर सुरक्षा कारणों से वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में बुधवार सुबह से गुरुवार रात तक धारा 144 लागू की गई है. इस दौरान ड्रोन कैमरा उड़ाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल को एसपीजी ने अपनी निगरानी में ले लिया है.
अर्दली बाजार स्थित एलटी ग्रेट कॉलेज, सिगरा खेल स्टेडियम और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने फोर्स ब्रीफिंग के दौरान अफसरों और जवानों को उनके ड्यूटी स्थल बताने के साथ मुस्तैद रहने का निर्देश भी दिया.
उन्होंने पुलिसकर्मियों से प्रधानमंत्री की जनसभा में आये हुए लोगों से अच्छे व्यवहार की उम्मीद की.उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी लोगों से अच्छे से पेश आएं. जिनकी ड्यूटी जिस स्थान पर लगी है उसे अच्छे से जान लें और ड्यूटी में पुलिसकर्मी तभी हटेगा जब वीवीआईपी का मूवमेंट पूरा हो जाए.