भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को जापान के पू्र्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जापान दौरे पर जायेगे. आपको बताते चले कि 8 जुलाई को शिंजो आबे को जापानी शहर नारा में एक व्यक्ति ने गोली मार दी थी. जब वे जनसभा को संबोधित का रहे थे, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, गोली लगने से उन्हें हार्ट अटैक भी आया. लेकिन डॉक्टर उन्हें बचाने में नाकाम रहे. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से जापान में दूसरी बार किसी पूर्व प्रधानमंत्री का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो रहा है. इससे पहले 1967 में शिगेरु योशिदा का राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई थी, शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में करीब 6,400 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
जापान के नए प्रधानमंत्री से करेगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान जापान के नए प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और शिंजो आबे के करीबी सहयोगियों से भी मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने आबे की हत्या पर गहरा शोक जताते हुए कहा था कि आबे ने अपना पूरा जीवन जापान और दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने में समर्पित कर दिया था.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया था
पीएम मोदी ने इससे पहले आबे के निधन पर एक ट्वीट में कहा था, “मेरे प्रिय मित्रों में शुमार शिंजो आबे के दुखद निधन से मैं हैरान और दुखी हूं और इसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. वह एक शीर्ष वैश्विक राजनेता, एक उत्कृष्ट नेता और एक अद्भुत प्रशासक थे.”
शिंजो आबे और पीएम मोदी थे अच्छे मित्र
शिंजो आबे के अपने पूरे कार्यकाल में लगातार भारत दौरा पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी दोस्ती की बात स्वयं कहता है. आबे 2006-07 में प्रधानमंत्री बने और भारत का दौरा किया. अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान शिंजो आबे तीन बार भारत आए. जनवरी 2014 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निमंत्रण पर, फिर दिसंबर 2015 और सितंबर 2017 में नरेंद्र मोदी के साथ उनके संबंध गहरे हुए.
पीएम मोदी ने अपने और शिंजो की दोस्ती का जिक्र अपने एक ब्लॉग में भी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा था, “आज उनके साथ बिताया हर पल मुझे याद आ रहा है. चाहे वो क्योटो में ‘तोज़ी टेंपल’ की यात्रा हो, शिंकासेन में साथ-साथ सफर का आनंद हो, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम जाना हो, काशी में गंगा आरती का आध्यात्मिक अवसर हो या फिर टोक्यो की ‘टी सेरेमनी’, यादगार पलों की ये लिस्ट बहुत लंबी है.”
पीएम मोदी ने एक और ब्लॉग में लिखा, “मैं उस क्षण को कभी भूल नहीं सकता,जब मुझे माउंट फूजी की तलहटी में बसे बेहद ही खूबसूरत यामानाशी प्रीफेक्चर में उनके घर जाने का मौका मिला था. मैं इस सम्मान को सदा अपने हृदय में संजोकर रखूंगा.