Friday, November 25, 2022
HomePoliticsModi In Himachal: शिमला रैली में बोले पीएम मोदी- हिमाचल प्रदेश सैनिकों...

Modi In Himachal: शिमला रैली में बोले पीएम मोदी- हिमाचल प्रदेश सैनिकों की धरती, थपथपाई CM जयराम की पीठ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में शामिल होने शिमला के एतिहासिक रिज मैदान पर पहुंच चुके हैं. इस दौरान पीएम ने रोड शो किया. लोगों ने रास्ते में पुष्प वर्षा कर पीएम का स्वागत किया.इस दौरान पीएम ने गाड़ी से उतरकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

रैली के लिए एचआरटीसी की 700 से ज्यादा बसें बुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर जश्न समारोह में शामिल होने शिमला पहुंच गए हैं. इस दौरान पीएम ने रोड शो किया. प्रदेश के कोने-कोने से लोगों को शिमला लाने के लिए एचआरटीसी की 700 से ज्यादा बसें बुक कर ली गई हैं. यह बसें सिर्फ रैली के लिए लोगों को शिमला लाने का काम करेंगी.

एचआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि सभी जिलों के डिपों से बसों को बुक किया गया है.सबसे ज्यादा बसें कांगड़ा और मंडी जिला से बुक की गई हैं. इसके अलावा लाहुल-स्पीति, किन्नौर व हमीरपुर जिला से सबसे कम बसें बुक हुई हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया स्वागत

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला में रिज मैदान पर बनाए मंच पर पहुचे तब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंच पर शॉल और हिमाचली टोपी पहना कर उनका स्वागत किया. और सीएम जयराम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है.इसके लिए सभी प्रदेशवासी बधाई के पात्र हैं. हिमाचल पीएम मोदी के दिल के बहुत करीब है. हिमाचल के लोगों से पीएम मोदी का बहुत ज्यादा स्नेह है. सीएम जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री आज भी प्रदेश में कई कार्यकर्ताओं को उनके नाम से जानते हैं. सीएम जयराम ने कहा कि कोविड संकट में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे राष्ट्र की हिम्मत बढ़ाई. लोगों को हौसला दिया. आज देश ने कोविड से लड़ाई जीत ली है.

पीएम मोदी से बोलीं लाभार्थी

एक लाभार्थी ने पीएम मोदी से बात करते हुए कहा कि, योजनाओं की मदद से जिंदगी आसान हो गई है. काफी परेशानियां हल हो गई हैं. एक ने कहा पहले हमारे गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं थी लेकिन अब योजनाओं की मदद से हमरा चेकअप भी होता है और मुफ्त इलाज और दवाएं भी दी जा रही हैं.

पीएम मोदी ने लदाख के लाभार्थी ताशी तुंदुप से बातचीत की.पीएम मोदी ने पूछा कि लद्दाख में टूरिस्ट आना शुरू हुआ कि नहीं.ताशी ने जल जीवन मिशन और आवास योजना के लाभ के बारे में बताया.बिहार के बांका जिले की ललिता देवी से पीएम मोदी ने बातचीत की.ललिता ने कहा कि उन्हें उज्जवला योजना, आवास योजना का लाभ मिला. पहले मिट्टी के घर में रहते थे,पानी टपकता था अब पक्का मकान मिल गया, शौचालय बना लिया, बाहर शौच जाने में शर्म आती थी. पीएम ने पूछा- बच्चों को पढ़ाती हो। बड़ी लड़की बीए, बेटा इंटर में है.

किसानों को दी 21 हजार करोड़ रुपये की सौगात

पीएम मोदी ने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की. 10 करोड़ किसानों 21 हजार करोड़ रुपये बटन दबाकर जारी किए.अब तक 2 लाख करोड़ से ज्यादा कि रकम किसानों के खातों में पहुंच चुकी है.

पीएम मोदी ने कहा अखबार में सरकार की योजनाओं की बात हो रही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि  साल 2014 से पहले टीवी पर अखबार में लूट खसोट की बात होती थी. बात होती थी लूट की, भ्रष्टाचार की, घोटाले की, अफसरशाही की, भाई-भतीजावाद की. बात होती थी अटकी-लटकी-भटकी योजनाओं की. आज स्थिति पूरी तरह बदल गई है. आज चर्चा होती है सरकार की योजनाओं की जिनसे कई लोगों का जीवन सुधर गया.

हिमाचल है वीरों की भूमि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल में हर घर से शायद ही कोई ऐसा परिवार होगा जिस घर से सैनिक न हो. ये वीरों की भूमि हैं.ये सैन्य परिवारों की भूमि है.यहां के लोगों को पता है कि पहले की सरकारों ने कैसे सैनिकों को वन रैंक, वन पेंशन के नाम पर धोखा दिया.पूर्व सरकारों ने सैनिकों की मांगों को कभी पूरा नहीं किया.

1000 करोड़ की कंपनी तैयार कर रहे युवा

पीएम मोदी ने कहा कि, आज से 8 साल पहले हम स्टार्टअप के मामले में कहीं नहीं थे लेकिन आज हम दुनिया के तीसरे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम हैं. उन्होंने बताया कि करीब-करीब हर हफ्ते 1000 करोड़ की कंपनी हमारे युवा तैयार कर रहे हैं.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय के नारों के साथ संबोधन किया संपन्न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल के लोगों को अब इलाज के लिए चंडीगढ़, दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है. बिलासपुर के एम्स में लोगों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. पीएम मोदी ने कहा कि शिमला की धरती से एक बार फिर करोड़ों देशवासियों को बधाई देता हूं. आगे भी जी-जान से काम करते रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से भारत माता की जय के नारों के साथ संबोधन संपन्न किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments