भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार, 21 अक्टूबर) केदारनाथ और बद्रीनाथ के दौरे पर हैं. जहाँ वह चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही कुछ नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, केदार नाथ पहुँच कर सबसे पहले पीएम मोदी ने केदानाथ मंदिर का दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना की. केदारनाथ भगवान की पूजा अर्चना करते वक्त उन्होंने वहां की खास ड्रेस पहनी हुई थी, आपको बताते चले इसके मद्देनजर केदारनाथ-बद्रीनाथ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दोनों धामों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह छठी केदारनाथ धाम यात्रा है.
पीएम मोदी ने पहना ख़ास ड्रेस
पीएम मोदी ने भगवान केदारनाथ का रुद्राभिषेक भी किया. इस पूजा के दौरान पीएम मोदी एक अलग प्रकार के ड्रेस में नजर आये. इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. आपको बता दे कि जो ड्रेस पीएम मोदी ने पहनी है वह हिमाचल की खास ‘चोला डोरा’ ड्रेस है. इसे हाल ही में एक महिला ने पीएम मोदी को गिफ्ट किया था. जब पीएम मोदी हिमाचल के दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्हें एक महिला ने एक खास ‘चोला डोरा’ ड्रेस गिफ्ट की थी. इसे हिमाचल के चंबा में रहने वाली महिला ने हाथ से बनाया है. इस पर बहुत अच्छी हस्तकला है.
पीएम मोदी को जब महिला ने ये ड्रेस गिफ्ट की थी, तो उन्होंने वादा किया था कि जब भी वे किसी ठंडी जगह पर जाएंगे, तो इसे जरूर पहेंनेंगे. पीएम मोदी ने केदारनाथ यात्रा के दौरान ऐसा ही कुछ किया, उन्होंने महिला द्वारा गिफ्ट की गई ड्रेस को पहना.
केदारनाथ रोपवे का किया शिलन्यास
पीएम मोदी ने जब केदारनाथ में रोप वे का उद्घाटन किया, तब पूरा मंदिर प्रांगण शिव भजनों से गुंजायमान हो उठा. इस मौके पर राज्यपाल गुरप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, मुख्य सचिव, विधायक शैला रानी रावत, डीएम मयूर दीक्षित, एसपी आयुष अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला, श्रीनाथ, लक्ष्मी नारायण, कुबेर नाथ, मौजूद रहे.
आखिरी गांव पहुंचे मोदी
केदारनाथ धाम में भगवान की पूजा अर्चना और केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करने के बाद पीएम बदरीनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने पूजा कर भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए. इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अंतिम गांव माणा पहुंच गए हैं. पीएम मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम मोदी यहां 3400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वे माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी दोपहर करीब दो बजे अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.