Tuesday, November 29, 2022
HomeTrendingप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का जम्मू-कश्मीर दौरा: पीएम मोदी की रैली स्थल सांबा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का जम्मू-कश्मीर दौरा: पीएम मोदी की रैली स्थल सांबा से महज 12 किलोमीटर दूर खेतों में धमाका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल से मात्र 4 किमी की दुरी पर जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में लालियान गांव में रविवार सुबह एक खेत में विस्फोट हो गया। गांव वालों के अनुसार आज  सुबह लगभग 4:00 से लेकर 4:30 के बीच में खेतों में एक धमाके की आवाज सुनाई दी |

जिसके बाद जाकर देखा तो वहां एक गड्ढा खुदा था | ये धमाका लालियान गांव के खेतों में हुआ है पुलिस को शक है कि यह विस्फोट आकाशीय बिजली के कारण हुआ है या फिर ये ड्रोन के जरिए फेंका गया बम हो सकता है फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मौके जांच कर रही है और सबूत जुटा रही है पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए जम्मू शहर से 17 किलोमीटर दूर स्थित पल्ली पंचायत को हले से ही लगभाग सील कर दिया गया है, यहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सहित स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को कड़ी निगरानी के लिए तैनात किया गया है |

जम्मू-पठानकोट राजमार्ग से सिर्फ तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस स्थल को प्रधानमंत्री की रैली के लिए सुरक्षा व्यवस्था के तहत आम लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments