प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की राजधानी टोक्यो में यात्रा पर हैं | जापान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को QUAD देशों की बैठक में शामिल होने वाले है | QUAD की बैठक से एक दिन पहले २३ मई को प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की भारतीय समुदाय के संस्कार समावेशक होते है | अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं मक्खन पर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचता हूं |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की
हम लोगो की सब से बड़ी विशेषता क्या है पता है हम कर्मभूमि से तन मन से जुड़ जाते हैं, खप जाते हैं | लेकिन मातृभूमि की जड़ों से जो जुड़ाव है, उससे कभी दूरी नहीं बनने देते हैं | और यही हमारा सबसे बड़ा सामर्थ्य है |
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत की आशा बहनों को डायरेक्टर जनरल्स- ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया है | भारत की लाखों आशा बहनें, मैटेरनल केयर से लेकर वैक्सीनेशन तक, पोषण से लेकर स्वच्छता तक, देश के स्वास्थ्य अभियान को गति दे रही हैं |
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा
आपने अपनी स्किल्स से, अपने टैलेंट से अपनी एंटरप्रेन्योरशिप से जापान की इस महान धरती को मंत्रमुग्ध किया है | भारतीयता के रंगों और भारत की संभावनाओं से भी आपको जापान को लगातार परिचित कराना है | मुझे विश्वास है कि आपके सफल प्रयासों से भारत-जापान की दोस्ती को नई बुलंदी मिले |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की
जब कोरोना का संकट शुरू हुआ तब किसी को यह नही पता था क्या होगा इसका असर क्या होगा, इसे कैसे कंट्रोल किया जाए इस बात पर भी शक था कि वैक्सीन आएगी भी कि नहीं आएगी ऐसे हालात में भारत ने दुनिया के कई देशों में दवाएं भेजीं | PM मोदी ने कहा कि जब टीके उपलब्ध हुए तब भारत ने मेड इन इंडिया वैक्सीन अपने करोड़ों नागरिकों को उपलब्ध कराईं और दुनिया के 100 से अधिक देशों को भी भेजीं |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की
आज की दुनिया को भगवान बुद्ध के विचारों पर और उनके बताए रास्ते पर चलने की बहुत ज़रूरत है | यही वह रास्ता है जिससे आज दुनिया की हर चुनौती, चाहे वो हिंसा हो, अराजकता हो, आतंकवाद हो, जलवायु परिवर्तन हो, इन सबसे मानवता को बचाने का यही सही मार्ग है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि
स्वामी विवेकानंद जी ने जापान से प्रभावित होकर कहा था कि हर भारतीय नौजवान को अपने जीवन में कम से कम एक बार जापान की यात्रा जरूर करनी चाहिए | मैं आज स्वामी विवेकानंद जी की इस सद्भावना को आगे बढ़ाते हुए, मैं चाहूंगा कि जापान का हर युवा अपने जीवन में कम से कम एक बार भारत की यात्रा करे |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की
मुझे जो संस्कार मिले हैं, जिन-जिन लोगों ने मुझे गढ़ा है उसके कारण मेरी भी एक आदत बन गई है | मुझे मक्खन पर लकीर करने में मजा नहीं आता है, मैं पत्थर पर लकीर करता हूं |