भारत में आज स्मार्टफोन ब्रांड पोको (Poco) ने अपने नए फोन Poco M5 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन Poco M4 Series का अगला वर्जन है. ये फोन भारत में काफी पॉपुलर बजट मोबाइल है. Poco M5 के लॉन्च इवेंट को आप लाइव भी देख सकते हैं. इस फोन के लॉन्च इवेंट को Poco के YouTube चैनल और सोशल मीडिया पेज के जरिए देखा जा सकता है. लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके कई स्पेसिफिकेशन्स को टीज भी किया है.
Poco M5 की कीमत (Poco M5 Price in India)
Poco M5 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है. यह फोन तीन कलर ऑप्शन Icy Blue, Poco Yellow और Power Black के साथ पेश किया गया है. फोन को 6.58 की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ पेश किया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.
पोको M5 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
POCO M5 का बैक पैनल लेदर टेक्चर के साथ आता है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक है. यह टेक्स्चर फोन को स्लिप नहीं होने देता है और लेदर की फीलिंग आती है. बैक पैनल प्लास्टिक और ग्लास का है. फिंगरप्रिंट पावर बटन में ही है. POCO M5 में हेडफोन जैक भी है जो कि ऊपर की ओर है। फोन के साथ बॉक्स में 22.5 वॉट का चार्जर, टाईप-सी केबल, सिलिकॉन कवर मिलेगा. फोन का कुल वजन 201 ग्राम है.
POCO M5 कैमरा
पोको के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का सैमसंग आईसोसेल जेएन1 है. दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. मैक्रो लेंस भी आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे. POCO M5 में नाइट मोड अलग से मिलता है. रियर कैमरे के साथ 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं मिलती है. स्टेबलाइजेशन के बारे में भी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.
POCO M5 बैटरी
अब बात बैटरी की करें तो POCO M5 में 5000एमएएच की बैटरी है जिसके साथ 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, हालांकि बॉक्स में आपको 22.5 वॉट का चार्जिंग एडाप्टर मिला है. कनेक्टिविटी के लिए POCO M5 में Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, GPS/ A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक, 4जी और हाई रेज ऑडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Poco M5 Sale Offers
POCO M5 के सेल ऑफर्स की बात करें, तो फोन को आप Big Billion Day स्पेशल प्राइस के तहत फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इतना ही नहीं फोन को खरीदने वाले पहले 10 हजार ग्राहकों को 1 साल तक का फ्री Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा.