बाहुबली एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस जल्द फिल्म आदिपुरुष में एक साथ दिखने वाले हैं. यह प्रभु श्रीराम की रामायण पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में प्रभास जहां प्रभु श्रीराम के रूप में दिखेगे वही कृति सेनन माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है. इसी बीच कृति सेनन और प्रभास के डेटिंग की खबरे सोशल मीडिया पर जोरो से ट्रेंड हो रही है.
कृति कर रहीं प्रभास को डेट
प्रभास और कृति के डेट की खबरे करण जौहर के शो कॉफ़ी विथ करन से सोशल मीडिया में आई थी. दरअसल करण जौहर (Karan Johar) के शो ‘कॉफी विद करण 7 के सेट पर जब कृति सेनन पहुंची थीं, तो उन्होंने शो के एक गेम के दौरान प्रभास को कॉल मिलाया था. बस इसी बात से ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि दोनों सेलीब्रिटी एक दुसरे को डेट कर रहे है. क्योंकि अब तक करण के शो पर जितने भी सितारे पहुंचे हैं, वो सबसे पहले इस गेम में अपने पार्टनर, गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को ही कॉल लगाते हैं. ऐसे में यूजर्स का ऐसा सोचना लाज़मी है.
दोनों सेलीब्रिटी में है अच्छा बांड
कृति और प्रभास के बीच का बॉन्ड फिल्म आदिपुरुष के सेट पर स्ट्रॉन्ग हुआ है जिसमे वे दोनों लीड रोल निभा रहे है. वे दोनों एक दूसरे को कॉल और मैसेज करने का कोई भी चांस मिस नहीं करते हैं. इससे ऐसा लगता है है कि दोनों के मन में एक दूसरे के लिए खास फीलिंग्स हैं. परन्तु अभी इस बात को किसी रिश्ते का नाम देना जल्दबाजी होगी.
साल 2021 में कृति ने अपने एक इंटरव्यू में प्रभास को लेकर अपनी राय दी थी. कृति ने कहा था पहली बार प्रभास को देखकर उन्हें लगा था कि वो थोड़े शाई हैं, लेकिन जब उन्होंने चैटिंग करना शुरू की, तो प्रभास काफी फ्रैंक लगे.
प्रभास और कृति की फिल्म आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में कृति और प्रभास के अलावा सैफ अली खान भी हैं. दोनों की डेटिंग की खबरों के बाद फैन्स उन दोनों को सिल्वर स्क्रीन पर देखने को बेकरार है.