Tuesday, November 22, 2022
HomePoliticsPriyanka Gandhi On Old Pension Scheme: हिमाचल-गुजरात चुनाव में प्रियंका गांधी का...

Priyanka Gandhi On Old Pension Scheme: हिमाचल-गुजरात चुनाव में प्रियंका गांधी का नया वादा, कांग्रेस बहाल करेगी पुरानी पेंशन स्कीम

हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव का मतदान आगे पीछे जरुर हो रहा है लेकिन इस दोनों चुनाव के नतीजे एक साथ आयेगे. इसी क्रम में कांग्रेस दोनों राज्यों में सरकार बनाने को लेकर जोर लगा रही है और खूब प्रचार भी कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पुरानी पेंशन स्कीम योजना की बहाली को लेकर दोनों राज्यों की जनता को भरोसा दिलाया है. इतना ही नही इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सेना में चार साल के लिए होने वाली बहाली अग्निपथ योजना को भी बंद करने का वादा किया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर प्रियंका ने किया पोस्ट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक पोस्ट शेयर किया है इस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि अगर हिमाचल प्रदेश और गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनती है तो पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से कांग्रेस के शासन वाली छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना को लागू किया गया है, उसी तरह से हिमाचल और गुजरात में सरकार बनने पर इसे लागू कर दिया जाएगा.

आगे उन्होंने लिखा की पुरानी पेंशन को खत्म कर बीजेपी ने देश के बुजुर्गों से उनकी आर्थिक सुरक्षा छीन ली. जो देशवासी जीवन भर देश की सेवा करते हैं, आखिर बुढ़ापे में वे कहां जाएं? अपना गुजर-बसर कैसे करें? जब कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी में जाता है तो सोचता है कि जब वह रिटायर होगा तो उसे आर्थिक असुरक्षा का सामना नहीं करना पड़ेगा. पेंशन से उसका भरण-पोषण चलता रहेगा, लेकिन बीजेपी सिर्फ छीनना जानती है. हमारे जो सैनिक अपनी जान हथेली पर लेकर सरहदों पर देश की रक्षा करते हैं, उनकी भी आर्थिक सुरक्षा एक-एक करके छीनी जा रही है.

कांग्रेस मानती है कि देश के निर्माण में अपना योगदान देने वाले कर्मचारियों को पेंशन मिलनी चाहिए, ताकि वे बुढ़ापे में आत्म​निर्भर रह सकें. यह हर कर्मचारी का हक है. इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ और राजस्थान की कांग्रेस सरकारों ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू कर दी. कांग्रेस पार्टी का संकल्प है कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी सरकार बनते ही पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments