अयान मुखर्जी के 10 साल की मेहनत और, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र आज थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को कई भाषाओ में पुर देश में रिलीज किया गया है. कई दर्शको ने फिल्म को देख भी लिया है. बॉलीवुड बॉय काट के बीच फिल्म कितना कमायेगी ये तो आगे पता चलेगा लेकिन आठ सितम्बर को रखी गई स्क्रीनिग के बाद यूजर्स के फिल्म को लेकर कमेंट्स आने शुरू हो गए है.
यूजर्स ने ट्वीटर पर दिए कमेंट्स -किसी ने कहा शानदार तो किसी ने बकवास
फिल्म ब्रह्मास्त्र में टीवी की फेमस नागिन उर्फ मौनी रॉय के जबरजस्त रोल के अलावा शाहरुख का कैमियो रोल भी है. परन्तु फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचयेगी या बॉयकाट बॉलीवुड का शिकार हो जायेगी. ये जानने के लिए आइये यूजर्स के रिव्यू को जानते है जिनमे फिल्म पंसद करने वालों लोगो की लिस्ट कम है, वहीं ऐसे लोगों की तादाद ज्यादा है जिन्हें अयान मुखर्जी की फिल्म डिजास्टर लगी है.
एक यूजर का कहना है, ‘फाइनली फिल्म देख ली. स्क्रीनप्ले बकवास है. कहानी भी अप टू मार्क नहीं है. हां, शाहरुख का कैमियो जरूर देखने लायक है.’ वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स देखने के बाद आपकी आंखें खराब हो सकती हैं. हालांकि, कई लोगों को फिल्म शानदार लगी है.
एक अन्य यूजर ने लिखा #ब्रह्मास्त्र एक फैंटेसी एडवेंचर फिल्म है जिसमें एक दिलचस्प कहानी / सेटअप था लेकिन कमजोर लेखन और पटकथा ने सब खराब कर दिया. फिल्म ने क्षमता दिखाई और कुछ अच्छे दृश्य भी थे लेकिन इसमें से अधिकांश लोगों को लुभाने में नाकाम रहे.
एक अन्य ने लिखा- बेहतर सेकेंड हाफ लेकिन ओवर ग्राफिक्स वाले एक्शन सीन सिर में दर्द वाले बन गए. आलिया और रणबीर के दृश्य, स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री सुंदर नजर आई. अच्छी कहानी को अच्छी तरह से संभाला नहीं गया. रणबीर पूरी फिल्म में अच्छे हैं.
हालाँकि कुछ यूजर्स को फिल्म काफी पसंद आई और उन्होंने फिल्म को थियेटर में जाकर देखने कि अपील की.