पीवी सिंधु ने आज यानि 17 जुलाई 2022 को सिंगापुर बैडमिंटन ओपन 2022 सुपर 500 टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. उन्होंने 58 मिनट तक चले वुमन्स सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में चीन की Wang Zhi Yi को 21-9, 11-21, 21-15 से मात दी.
पीवी सिंधु ने किया बड़ा कमाल
पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. हैदराबाद की 27 साल की पीवी सिंधु ने इसी साल एशियाई चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था. उन्होंने चीनी खिलाड़ी वांग झी यी पर 21-9 11-21 21-15 से जीत दर्ज की. पीवी सिंधु का ये पहला सिंगापुर ओपन का खिताब है.
जीता इस साल का तीसरा खिताब
कामनवेल्थ गेम्स से पहले सिंधु ने अच्छी जगह बना ली है. यह साल का उनका तीसरा खिताब है. हालांकि सिंगापुर ओपन का खिताब सिंधु ने पहली बार ही जीता है. यह खिताब जीतने वाली वह दूसरी महिला और तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले सायना नेहवाल ने 2010 में जबकि बी साई प्रणीत ने 2017 में इस ट्राफी को अपने नाम किया था. इस साल सिंधु ने इससे पहले सैयद मोदी और स्विस ओपन का खिताब अपने नाम किया था.
आसान नहीं था वांग झी यी को हराना
पीवी सिंधु को वांग झी यी को हराना बड़ा ही मुश्किल था. तीन सेट तक इस चले मैच में पीवी सिंधु ने जीत के साथ आरंभ किया, परन्तु इसके बाद उन्हें दूसरे सेट में 11-21 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन तीसरे सेट में पीवी सिंधु का अनुभव उनके काम आया और तीसरा सेट सिंधु ने 21-15 से जीत लिया. सिंधु ने महत्वपूर्ण लम्हों पर धैर्य को बरकरार रखते हुए कड़े मुकाबले में एशियाई चैंपियनशिप की मौजूदा चैंपियन चीन की वांग झी यी को पटखनी दी. इस खिताबी जीत से सिंधु का आत्मविश्वास बढ़ेगा. सिंधु बड़े मैचों की खिलाड़ी हैं.
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी बधाई
सिंधु के पहले सिंगापुर ओपन खिताब के जीत के बाद उन्हें मिलनी वाली शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया है। उनकी जीत पर सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें जीत की बधाई दी है और ट्वीट कर लिखा है कि नारी शक्ति को नमन