Tuesday, March 28, 2023
HomeEntertainmentDhokha Round D Corner Trailer Out: धोखा राउंड द कॉर्नर’ का ट्रेलर...

Dhokha Round D Corner Trailer Out: धोखा राउंड द कॉर्नर’ का ट्रेलर रिलीज, जबरजस्त अंदाज में नजर आए माधवन और अपारशक्ति, इस दिन होगी फिल्म रिलीज

बॉलीवुड के चर्चित स्टार आर माधवन अपनी आने फिल्म धोखा राउंड डी कॉर्नर को लेकर सुर्खियों में है, इस फिल्म का पोस्टर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था. फिल्म के पोस्टर को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी ने किया है. आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. धोखा राउंड डी कॉर्नर का ट्रेलर सस्पेंस से भरा हुआ है. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद आपको सच और झूठ में फर्क नहीं समझ आएगा. धोखा राउंड डी कॉर्नर में आर माधवन, खुशहाली कुमार, दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं. ट्रेलर में आर माधवन और खुशहाली कुमार के किरदारों का ही परिचय दिया गया है.

कैसा है फिल्म का ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है. ट्रेलर की शुरुआत आर माधवन और खुशाली कुमार के साथ होती है, जो अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश रहते हैं. हालांकि, सच्चाई इससे बिलकुल अलग होती है. जब एक आतंकवादी उनके घर में घुस आता है, तब खुशाली को पता चलता है कि उसका पति उसे ऐसी दवाईयां दे रहा है, जिनकी उसे जरूरत ही नहीं है. अपरीक्षित खुराना आतंकवादी के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं, दर्शन कुमार फिल्म में पुलिस वाले किरदार निभाते दिखाई दे रहे हैं.

फिल्म में आर माधवन, खुशाली कुमार, अपारशक्ति खुराना के साथ साथ ‘द कश्मीर फाइल’ के एक्टर दर्शन कुमार भी नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म का रेट्रो ट्रैक ‘मेरे दिल गए जा’ रिलीज किया गया था. ये गाना एक डांस नंबर है. राकेट्री जैसी अलग फिल्म करने के बाद आर माधवन इस डांस नंबर में अपने साथी कलाकारों के साथ धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं.  ये गाना बप्पी लाहिरी के मशहूर गाने ‘जुबी जुबी’ का रीमिक्स है.

कब होगी फिल्म रिलीज

रॉकेट्री फेम स्टार आर माधवन के फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद उनके फैन्स में फिल्म देखने की उत्सुकता देखने को मिल रही है. जल्द ही फैन्स का इन्तजार खत्म करके फिल्म ‘धोखा राउंड डी कॉर्नर‘ इसी महीने के 23 सितम्बर 2023 को थिएटर में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म भूषण कुमार के ‘टी सीरीज’ ने प्रोड्यूस की है और इस फिल्म के साथ उनकी बहन खुशाली कुमार आपने बॉलीवुड डेब्यू कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments