Friday, November 25, 2022
HomeUncategorizedRahul Koli Death: भारत की ओर से ऑस्कर गई फिल्म के एक्टर...

Rahul Koli Death: भारत की ओर से ऑस्कर गई फिल्म के एक्टर का 10 की उम्र में निधन, इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित

भारत के गुजरात के एक छोटे से गांव के बच्चे के जीवन पर आधरित फिल्म ‘छेलो शो’ जिसका हिंदी में नाम ‘लास्ट फिल्म शो’ रख दिया गया है को ऑस्कर अवॉर्ड 2023 के लिए भेजा गया. जिसकी खबर सुनकर सभी खुशी से झूम उठे थे. अब इसी फिल्म के एक्टर से जुडी एक बुरी खबर सामने आ रही है. इस मूवी के चाइल्ड आर्टिस्ट राहुल कोली अब हमारे बीच नहीं रहे. बहुत ही छोटी उम्र मात्र 10 वर्ष में उन्होंने अंतिम सास ली. 

पिता ने दी जानकारी

भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर के लिए गई गुजराती फिल्म छेल्लो शो के (Chhello Show) एक्टर राहुल कोली का कैंसर से निधन हो गया है. राहुल कोली के पिता ने बताया कि राहुल को रह-रहकर बुखार आ रहा था और फिर उसे खून की उल्टियां हुईं. राहुल की फिल्म 2 दिन बाद रिलीज होनी है. राहुल कोली के पिता ने बताया, ‘रविवार को उसने नाश्ता किया और फिर उसे लगातार रह रहकर बुखार आ रहा था और फिर उसे तीन बार खून की उल्टियां हुईं, और फिर मेरा बच्चा नहीं रहा. हमारा परिवार टूट गया. लेकिन हम उसका विधिवत अंतिम संस्कार करने के बाद उसकी ‘लास्ट फिल्म शो’ जरूर देखेंगे जो कि 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

‘राहुल कोली (Rahul Koli) के पिता रामू ऑटो रिक्शा चलाते हैं और बेटे के निधन से काफी दुखी हैं. राहुल के पिता ने बताया, ‘वह बहुत खुश था और अक्सर मुझसे कहता था कि 14 अक्टूबर (फिल्म की रिलीज की तारीख) के बाद हमारी जिंदगी बदल जाएगी, लेकिन वह उससे पहले हमें छोड़ गया.

छेल्लो शो की कहानी

फिल्म ‘Last Film Show’ की कहानी समय नाम के एक बच्चे के बारे में है जिसे सिनेमा से प्यार हो जाता है. फिल्म की कहानी सिनेमाघरो की तकनीक में आए बदलाव की वजह से तमाम लोगों की रोजी रोटी छिन जाने से लेकर एक फैन के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स और निगेटिव रोल वाली फिल्मों से प्यार तक तमाम पहलुओं को छूती है. फिल्म की कहानी को निर्देशक नलिन की असल जिंदगी से इंस्पायर बताया जा रहा है.

कितने सिनेमा घरो में रिलीज होगी फिल्म

फिल्म छेलो शो के 95 वें ऑस्कर अवॉर्ड में जाने की खुशी में फिल्म के मेकर्स ने इसे देशभर के 95 सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है. इसी के साथ फिल्म को 100 रुपये से भी कम में देख पाएंगे. अब फिल्म के टिकट के दाम एक दिन के लिए 95 रुपये हो गए हैं. ‘छेलो शो’ यूएस-बेस्ड निर्देशक पैन नलिन ने डायरेक्ट की है. यह फिल्म पैन नलिन यानि नलिन पांड्या की सेमी बायोग्राफिकल फिल्म है, जिसमें उनके सौराष्ट्र में बिताए बचपन से लेकर अब तक की जर्नी को दिखाया गया है.

किस रोल में दिखेगे राहुल कोली

राहुल कोलीने फिल्म में एक रेलवे सिग्नलमैन के बेटे और मुख्य किरदार समय के करीबी दोस्त मनु (Manu) की भूमिका निभाई है. फिल्म में छह चाइल्ड एक्टर हैं और सभी फिल्म के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. निर्देशक नलिन ने कहा कि राहुल की मौत से फिल्म से जुड़े सभी लोगों को गहरा सदमा लगा है. हम परिवार के साथ थे, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments