साउथ के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की बड़ी बेटी सौंदर्या ने रविवार को ट्विटर पर अपने प्रेग्नेंसी शूट की कुछ तस्वीरें और नवजात की एक झलक साझा करके दुसरे बेबी के जन्म की जानकारी दी. सौंदर्या ने पोस्ट के द्वारा बच्चे के नाम की भी घोषणा की हालांकि, उन्होंने अपने नवजात शिशु की तश्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है.
सौंदर्या रजनीकान्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर
साऊथ के सुपर स्टार और सबके दिलो पर राज करने वाले रजनीकान्त की बड़ी बेटी और दामाद सौन्दर्या और विशगन ने रविवार को अपने सोशल मीडिया के ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर पर अपने दुसरे बेटे के जन्म की जानकारी साझा की उन्होंने इन फोटोज में अपने मैटरनिटी शूट की कई तस्वीरें साझा कीं है जिसमे वे अपने पति विशगन और अपने बड़े बेटे वेद के साथ नजर आ रही है.
जहां पहली तस्वीर में कपल अपने बेबी बंप को प्यार से सहलाते हुए दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरी में वेद बेबी बंप को पकड़े हुए अपनी मम्मी सौंदर्या को देख रहे हैं. तीसरी तस्वीर में सौंदर्या को बॉडीकॉन ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है. और चौथी तस्वीर एक खूबसूरत फैमिली फोटो है.
जिसमे दूसरी बार मां बनीं सौंदर्या ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपने नवजात शिशु की भी एक झलक शेयर की है. इस फोटो में हम सौंदर्या के नवजात शिशु को अपने नन्हे-नन्हे हाथ से उनकी उंगली पकड़े हुए देख सकते हैं. इसके साथ उन्होंने एक सुंदर नोट लिखा और जिसमे उन्होंने अपने दुसरे बेटे का नाम भी बताया.
सौंदर्या ने फोटो साझा करते हुए लिखा कि , ”भगवान की कृपा और हमारे माता-पिता के आशीर्वाद के साथ विशगन, वेद और मैं आज 11.9.22 को वेद के छोटे भाई ‘वीर रजनीकांत वनंगमुडी’ का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. #वीर #आशीर्वाद। हमारे अद्भुत डॉक्टरों को धन्यवाद.”
कब हुई थी सौन्दर्य की शादी
सौन्दर्या रजनी कान्त की बड़ी बेटी है उन्होंने अपने कैरियर की शुरुवात एक सहायक निर्देशक के रूप में काम करके और बाबा, माजा, संदाकोझी और शिवाजी जैसी फिल्मों पर ग्राफिक डिजाइनिंग विभाग में सहायता करके की. उन्होंने ओचर पिक्चर प्रोडक्शंस की स्थापना के अलावा, अपने पिता की फिल्म कोचादैयां के साथ निर्देशन की शुरुआत की. वह अपने पिता की सबसे प्यारी सन्तान भी हैं और उनके साथ एक प्यारा बंधन शेयर करती हैं.
सौन्दर्या की पहली शादी बिजनेसमैन अश्विन रामकुमार से हुई थी. जिससे उन्होंने शादी के सात सालो बाद रिश्ता खत्म कर दिया पहली शादी से सौंदर्या का एक बेटा है जिसका नाम वेद है. सौंदर्या ने एक अंतरंग समारोह में 11 फरवरी 2019 विशगन वनंगमुडी से दूसरी शादी की. अब तीन सालो बाद इस वैवाहिक जीवन कपल के घर बेटे ने जन्म लिया है. जिससे उनके घर में खुशी का माहौल है.
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी बधाई
महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन ने रजनी कान्त को बधाई देते हुए कमेन्ट सेक्शन में लिखा, “बधाई हो।” कई प्रशंसकों ने भी बधाई देते हुए लिखा कि रजनीकांत बहुत खुशकिस्मत हैं कि उनके चार पोते हैं. उनकी दूसरी बेटी ऐश्वर्या के भी दो बेटे हैं.