Table of Contents
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव एक ऐसे हस्ती है जो किसी के परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी मेहनत की दम पर टेलीविजन के साथ साथ फ़िल्मी दुनिया में कॉमेडी किंग का नाम प्राप्त किया. अभी हाल ही में राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट करते समय गिर कर बेहोश और उन्हें हास्पिटल में भर्ती करना पड़ा और इस समय वह हॉस्पिटल में है.
राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय
महान कामेडियन राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को भारत के उत्तरप्रदेश,राज्य के कानपुर,जिले के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. इनके बचपन का नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था. मुंबई आने के बाद इन्होने अपना नाम राजू रख लिया था, अब सब उन्हें राजू के नाम से ही जानते है. राजू श्रीवास्तव के पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव था जो ”बलाई काका” के नाम से जाने जाने वाले कवि थे. इनकी माता का नाम सरस्वती श्रीवास्तव है. इनके भाई का नाम दीपू श्रीवास्तव और इनकी बहन का नाम सुधा श्रीवास्तव है.
राजू श्रीवास्तव का आरंभिक शिक्षा
इस सदी के महान कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कानपुर से ही प्राप्त की. राजू श्रीवास्तव को बचपन से मिमिक्री करने का बड़ा शौक था. अपने स्कूल में भी अपने मिमिक्री के लिए काफी प्रसिद्ध थे. अपने स्कूली शिक्षा के दौरान अमिताभ बच्चन की आवाज में मिमिक्री किया करते थे और लोगों का मनोरंजन किया करते थे.
जैसे जैसे वे बड़े हुए उन्हें समझ में आ गया कि उनकी रूचि कामेडी में है और पिता की तरह यह भी बड़े होकर प्रसिद्ध होना चाहते थे. कुछ बड़ा कर दिखाने का जज्बा इनमें बचपन से ही था. अपने मिमिक्री के कारण राजू श्रीवास्तव बचपन से ही अपने गली मोहल्ले और स्कूल में काफी ज्यादा प्रख्यात थे. जब भी उनके गली मुहल्लों या आसपास के पड़ोस में किसी के घर पर फंक्शन या जन्मदिन की पार्टी होती थी तब राजू श्रीवास्तव को बतौर कॉमेडियन के रूप में बुलाया जाता था और वहां पर राजू श्रीवास्तव लोगों का मनोरंजन करते थे.
मिमिक्री में ही अपना कैरियर बनाना है इसका निर्णय राजू श्रीवास्तव ने तब लिया जब राजू श्रीवास्तव एक बार किसी के पार्टी में इन्होंने बतौर कॉमेडियन अपनी परफॉर्मेंस दी थी. कार्यक्रम खत्म होने के बाद एक शख्स ने हाथ में ₹50 थमा दिया और कहा कि तुम एक बेहतरीन कॉमेडियन हो, यह तुम्हारा इनाम है. उस आदमी के इस शब्द को सुनकर उस दिन राजू श्रीवास्तव को अहसास हुआ कि एक बेहतरीन कॉमेडियन बन सकते हैं.
राजू श्रीवास्तव का विवाह
राजू श्रीवास्तव ने वर्ष 1993 में शिखा श्रीवास्तव से विवाह किया था. विवाह के पश्चात इन्हें दो बच्चे हुए एक बेटा और एक बेटी. इनके बेटे का नाम आयुषमान श्रीवास्तव और बेटी अंतरा श्रीवास्तव है.
राजू श्रीवास्तव का शुरुआती फ़िल्मी कैरियर
राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करके अपने कैरियर की शुरुआत की थी. उन्होंने फेमस प्रोडक्शन हॉउस राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ”मैंने प्यार किया” और ”बाजीगर”, ”बॉम्बे टू गोवा” जैसी विभिन्न फिल्मों में छोटी छोटी भूमिकाएँ निभाईं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ”आमदनी अथान्नी खारचा रुपैया” में एक अभिनेता और हास्य अभिनेता के रूप में काम किया.
वर्ष 2010 में राजू श्रीवास्तव अपने शो के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान का मजाक उड़ाते थे लेकिन उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आते थे और उन्हें चेतावनी देते थे, कि वे उनके बारे में मजाक न करें. जब वे अपने कैरियर को लेकर स्ट्रगल कर रहे थे तभी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शुरू हुआ जिसमें राजू श्रीवास्तव शामिल हुए. इस शो में राजू श्रीवास्तव की बेहतरीन कॉमेडी सभी दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई. यह शो आगे चलकर इनके लिए करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.
राजू श्रीवास्तव इस शो में काम करके गजोधर के किरदार से घर घर तक पहुंच गए और हर कोई राजू श्रीवास्तव के बारे में जानने लगा. इसके बाद राजू श्रीवास्तव ने बिग बॉस 3 के सीजन में भी हिस्सा लिया था. इसमें 2 महीने तक बिग बॉस के घर में रहते हुए इन्होंने सबको खूब हंसाया. हालांकि बाद में इन्हें वेट आउट कर दिया गया.
साल 2013 में राजू ने अपनी पत्नी के साथ नच बलिए सीजन 6 में भाग लिया. जो स्टारप्लस पर एक युगल नृत्य शो है. वह कपिल के शो ”कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” में भी नजर आ चुके हैं. वह मज़ाक मज़ाक में उर्फ ‘द इंडियन मज़ाक लीग’ नामक एक शो में भी दिखाई दिए. यह एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो था जो लाइफ ओके पर प्रसारित होता था. लोकप्रिय क्रिकेटर हरभजन सिंह और शोएब अख्तर इस शो के जज थे.
राजू कॉमेडी की दुनिया में 1993 से लोगो को हंसा रहे है. उन्होंने कल्याणजी आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी और नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ देश-विदेश में काम किया है. वह अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं. इन्हे असली सफलता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली. इस शो में अपनी कमाल की अदाकारी से बहुत फेमस हुए थे. इन्होने बिग बॉस -3, में भाग लिया और 2 महीने तक घर में सभी को हँसाया. उसके बाद उन्होंने कॉमेडी शो, कॉमेडी का महा मुकाबला, में भी भाग लिया.
राजू श्रीवास्तव का राजनितिक सफ़र
राजू श्रीवास्तव को समाजवादी पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए कानपुर से मैदान में उतारा. परन्तु 11 मार्च 2014 को राजू श्रीवास्तव ने टिकट वापस करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है. उसके बाद वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजू को ”स्वच्छ भारत अभियान” का हिस्सा बनने के लिए नामित किया. तब से वह अलग-अलग शहरों में अपने कार्यक्रमों के जरिए स्वच्छता को बढ़ावा दिया. उन्होंने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संगीत वीडियो भी निर्मित किये हैं. उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के लिए विभिन्न टीवी विज्ञापनों और समाज सेवा संदेश वीडियो की भी शूटिंग की है.
राजू श्रीवास्तव ने कौन कौन सी फिल्म में किया काम
- 1988 तेज़ाब
- 1989 मैंने प्यार किया
- 1993 बाज़ीगर कॉलेज विद्यार्थी
- 1994 अभय
- 2001 आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया
- 2002 वाह! तेरा क्या कहना
- 2003 मैं प्रेम की दीवानी हूँ
- 2006 विद्यार्थी: द पावर ऑफ स्टूडेंट्स
- 2007 बिग ब्रदर , बॉम्बे टू गोवा
- 2010 भावनाओं को समझो , बारूद: द फायर – अ लव स्टोरी’
- 2017 टॉयलेट: एक प्रेम कथा, फिरंगी
राजू श्रीवास्तव द्वारा किये गए कॉमेडी शोज
- 2005 – द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज
- 2011 – कॉमेडी का महामुकाबला
- 2011 – कॉमेडी सर्कस का जादू
- 2012 – लाफ इंडिया लाफ
- 2014 – कॉमेडी नाइट्स विद कपिल
- 2016 – मज़ाक मज़ाक में
- 2017 – द कपिल शर्मा शो
राजू श्रीवास्तव को मिलने वाले सम्मान
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यश भारती सम्मान 2016 में और 2020 में अवार्ड फॉर वन ऑफ द टॉप हंड्रेड पर्सनैलिटी ऑफ इंडिया का पुरस्कार मिला. राजू श्रीवास्तव हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के दीवाने हैं. इन्होंने इन्हीं की आवाज से मिमिक्री की शुरुआत की. टीवी के मशहूर लाफ्टर शो The Great Indian laughter Challenge को जीतने के बाद राजू श्रीवास्तव को किंग ऑफ़ कमेडी कहा जाने लगा. शो जीतने पर राजू श्रीवास्तव को बॉलीवुड से लेकर देश भर में पहचाना जाने लगा. राजू श्रीवास्तव की वजह से लोगों ने Stand-Up कॉमेडी के बारे में जाना और राजू ने अपने टैलेंट से कॉमेडी को घर-घर तक फेमस कर दिया.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का नेटवर्थ
राजू श्रीवास्तव भारत एक ऐसी हस्ती का नाम है जिन्हें किंग ऑफ कॉमेडी के नाम से भी जाना जाता है. हमने एक रिपोर्ट के जरिये इकट्ठा की है कि राजू श्रीवास्तव की वर्तमान नेटवर्क 2 बिलियन डॉलर की है. राजू श्रीवास्तव शो करने का ₹6 लाख से ₹7 लाख चार्ज करते है. इसी के अनुसार उनकी सालाना कमाई ₹12 करोड़ है. उनकी कुल संपत्ति 2 बिलियन डॉलर की आंकी गई है.