कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव कुछ दिन पहले जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किये गए थे और वे वेंटिलेटर पर रखे गए है. खबर मिली है कि वे ब्रेन डेड की समस्या का सामना कर रहे हैं. पिछले 9 दिन से अस्पताल में भर्ती इन महान कॉमेडियन की हालत स्थिर बनी हुई है. मगर उनके चाहने वाले प्रार्थना और दुआ कर रहे हैं.
राजू श्रीवास्तव के बारे में पीए गर्वित नारंग ने क्या बताया
कॉमेडियन के पीए गर्वित नारंग ने बताया कि वह पहले दिन से ही कॉमेडियन राजू के साथ हैं. राजू उन्हें एक भाई जैसा मानते हैं. राजू को लगने वाले इंजेक्शन्स पड़ोसियों ने इकट्ठा कर गर्वित को दिए, जिसके बाद गर्वित ने उन्हें डॉक्टर को देकर राजू को लगवाए. राजू श्रीवास्तव की हालत अभी तक सीरीयस बनी हुई है. उनकी कंडीशन कल शाम को अचानक बिगड़ गयी थी, जब राजू को डाक्टरों ने कुछ ब्रेन के इलाज के इंजेक्शन लगाए थे. ये इंजेक्शन खुद राजू के पीए गर्वित नारंग ने ही लाकर दिए थे.
राजू की दवाइयां वगैरह दस दिन से गर्वित लाते रहे हैं. आज राजू के परिवार वालों ने गर्वित को भगवान् हनुमान के मंदिर भेजा. वहां उन्होंने राजू के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामना की. साथ ही एक नीम का पेड़ भी लगाया. गर्वित यह कार्य कानपुर में करने आए. कानपूर में राजू के भाई काजू की पत्नी श्रेया के हाथों से गर्वित ने पेड़ रोपने के बाद, वह सीधे दिल्ली चले आए. इस दौरान गर्वित ने उस दिन की पूरी घटना बताई, कैसे राजू जिम में गिरे, फिर उन्हें कौन हॉस्पिटल ले गया और कल शाम को राजू के साथ क्या हुआ?
बेहद नाजुक है हालत
मिली जानकरी के अनुसार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक है. कॉमेडियन के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने कह दिया है कि अब सब भगवान के भरोसे है. राजू श्रीवास्तव वेंटिलेटर पर हैं. उनका ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया है. पिछले 9 दिनों से डॉक्टर्स लगातार उन्हें ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. बीच में उनकी सेहत में हल्का सुधार भी हुआ था. राजू ने ट्रीटमेंट पर रिएक्ट करना शुरू किया था. वो पूरी तरह होश में नहीं आए थे. पर अब सेहत में तेजी से सुधार आने की बजाय उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. राजू के शुभचिंतक काफी परेशान हैं और लगातार प्रार्थना कर रहे हैं.
राजू श्रीवास्तव के लिए की जा रही दुआएं
राजू श्रीवास्तव के दोस्त कॉमेडियन सुनील पाल, राजू के परिवार के साथ संपर्क में बने हुए हैं. सुनील ने इंस्टा पर अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे दोस्त राजू की सेहत पर बात करते हुए इमोशनल हो गए थे.
शेखर सुमन ने की जल्द ठीक होने की कामना
एक्टर शेखर सुमन ने ट्वीट कर कॉमेडियन राजू के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की थी. उन्होंने कॉमेडियन के परिवार से बात की और पता लगा कि उन्हें रिकवर होने में एक हफ्ता लग जाएगा. वहीं, शेखर ने यह भी बताया था कि कुछ 15 दिन पहले उनकी और राजू की मुलाकात हुई थी. राजू ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ के सेट पर पहुंचे थे और शेखर सुमन के साथ वैनिटी वैन में बैठकर लंबी बातें की थीं.
गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी राजू की सेहत के लिए दुआ करते हुए पोस्ट में लिखा- राजू भाई, हिम्मत मत हारना. बस थोड़ा सा ज़ोर और लगा दो. हमारे हाथ प्रार्थना में जुड़े हैं 🙏. मनोज की इंस्टा पोस्ट को राजू की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
कॉमेडियन राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- जल्द ठीक हो जाओ राजू मेरे भाई, आपको मिस कर रहे है.
कॉमेडियन राजू की नाजुक हालत को जानकर फैन्स दिल बैठा जा रहा है और कह रहे हैं कि भइया जल्द ठीक हो जाएं और उनको हमारी उम्र लग जाए..। नयापुरवा में घर के आसपास रहने वाली महिलाएं भी भगवान से प्रार्थना कर रही हैं और लगातार परिवार के संपर्क में हैं.