फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज महज 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली, जहां वो 10 अगस्त से भर्ती हैं. जहाँ उनकी तबियत बिगड़ती चली गई और लगभग 41 दिनों बाद कॉमेडियन अपनी जिंदगी की जंग हार गए. उनके निधन की खबर आने के बाद बॉलीवुड, टेलीविजन से लेकर आम आदमी सब दुखी हो गए है. उनके निधन कि खबर आने के बाद उनका आखिरी विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वे कोरोना कॉलर ट्यून के बारे में बात कर रहे है.
राजू श्रीवास्तव का आख़िरी वीडियो
राजू श्रीवास्तव के कॉमेडी में अक्सर सेलेब्रिटीज के आवाज की मिम्रिकी करते देखा जाता था. उन्होंने हार्ट अटैक आने से ठीक एक दिन पहले यानी 9 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमे वे कोरोना ट्यून पर शशी कपूर और विनोद खन्ना के आवाज की मिम्रिकी करते देखे जा रहे है जो उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है राजू श्रीवास्तव दिवंगत अभिनेता शशि कपूर के अंदाज में कोरोना से बचाव का संदेश दे रहे हैं. साथ ही वीडियो में आगे विनोद खन्ना के अंदाज में भी वायरस के बचाव का संदेश दे रहे हैं. इस फनी वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, कोरोना कॉलर ट्यून याद है.
राजू श्रीवास्तव के पुराने कॉमेडी वीडियोज, कर देगे इमोशनल
राजू श्रीवास्तव के पुराने कॉमेडी का एक और वीडियो है जिसमें उन्होंने किसी की मौत पर एक बेहद मजेदार किस्सा सुनाया था. वो वीडियो देख कभी सब जरूर हंसे होंगे लेकिन आज इसे देख हर कोई इमोशनल हो जाएगा.
किसी सेलिब्रटी के डेथ पर लोगो का रिएक्शन
राजू श्रीवास्तव ने एक वीडियो में बताया था कि जब किसी सेलिब्रिटी की मौत पर लोगो की भीड़ जमा हो जाती है, लेकिन साथ ही उनके कॉमेन्ट्स भी शुरू हो जाते हैं. लोगों को बस हीरो से मिलना और उन्हें देखना ज्यादा जरूरी लगता है. किशोर दा के समय पर एक भीड़ की बातचीत को कॉमेडियन ने बखूबी दिखाया था. एक आदमी कहता है- ‘क्या गाता था, चिंगारी कोई भड़के. ये कौन कंधा दे रहा है? भाई है! सुना है शादी भी चार किया था, ये हीरो लोग बहुत शादी करते हैं रे बाबा.’
कामवाली के मालिक के मौत पर की थी मिम्रिकी
एक कॉमेडी वीडियो में राजू श्रीवास्तव बताते है कि जब एक कामवाली के मालिक गुजर जाते हैं. मालिक पेशे से मंत्री होते हैं. सीधी सादी कामवाली बाई जब अंतिम संस्कार में जाकर आती है तो अपनी सहेली को वहां का पूर दृश्य समझाती है. ‘आस-पास की दुकानें बंद और भीड़ को देख मुझे पता चला कि मेरा साहब बहुत बड़ा आदमी था. अगर मुझे पहले मालुम होता तो अपनी पगार बढ़ा लेती.’
राजू श्रीवास्तव के कुछ जोक्स
- अपना देश इतना अजूबा है, इतना प्यारा है कि चाहे कोई भी राज्य का गांव हो, वहां अंग्रेजी चाहे ना आती हो लेकिन एक शब्द अंग्रेजी में ही लिखते हैं- ब्यूटी पार्लर. आज तक कहीं भी आपने ये नहीं लिखा देखा होगा ब्यूटी पार्लर को हिंदी में महिला मुख काया पलट जादुई केंद्र.
- अपने देश में कुछ ऐसे शहर जो ऐसा लगता कि कुछ कह रहे है. उनमें एक दबंगाई है, मर्दानगी है,एक गुस्सा है जैसे चित्तौड़गढ़, राजथम्भौर, विजयवाड़ा, भडिंठा. वहीं, कुछ ऐसे है जिन्हें सुन लगता है कि दम नहीं, कमजोर हैं, जैसे- बरेली, उरई, पुरी, पुणे, चुरू।
- मैंने जब कुत्तों से बातचीत की तो कुत्ते एक बात को लेकर इतना हैरान है, परेशान है, सौ साल से परेशान है. वह कहते हैं कि इंसान को इस बात में क्या मजा आता है कि हमें घर पर खरीद कर लेकर जाते हैं और बॉल फेंकते हैं और कहते हैं कि जाकर लेकर आओ. इसमें एंजॉयमेंट क्या है.
- मेरी जिंदगी का मूल मंत्र यही है कि जिंदगी में ऐसा काम करो कि लोग बोले भाई तू रहने दे हम कर लेंगे
- जो हंसे उसका घर बसे और जिसका घर बसे फिर पूछो कभी हंसे
- एक शिक्षक ने क्लास में बच्चों से पूछा कि किस किस के घर टॉयलेट बना है. सबने हाथ उठाया, बस एक बच्चे ने हाथ नहीं उठाया. इस पर टीचर ने कहा क्यों तुम्हारे घर में टॉयलेट नहीं बना है, तो बच्चा बोला नहीं मास्टर जी हमारे घर पर दाल- चावल बना है.
- ट्रेन में एक बुजुर्ग बार-बार बाथरूम जा रहा था, तो किसी ने पूछा, ऐ दादा आपको चैन नहीं है क्यादादी जी बोले,”बेटा चेन तो है मगर खुल ही नहीं रही है”
- गब्बर एक मुर्गी से- कितनी बार कहा है मुझे सिर्फ एक अंडा मत दिया कर! तुम्हें मुझसे डर नहीं लगता? मुर्गी- लगता है तब ही तो एक दिया है वरना मैं तो मुर्गा हूं