मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में 42 दिनों की ज़िन्दगी से लड़ाई लड़ने के बाद अंतिम सांस ली. 22 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया. कल यानि 25 सितंबर को राजू श्रीवास्तव के लिए प्रेयर मीट का आयोजन किया गया था, जिसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटी शामिल हुए थे. इसी प्रेयर मीट में उनकी पत्नी का भी वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें वो काफी दुखी नजर आ रही हैं, जिसे देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएं.
कहाँ रखी गई थी प्रार्थना सभा
राजू श्रीवास्तव निधन के बाद 25 सितंबर को उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए राजू के परिवार वालों ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में एक प्रार्थना सभा रखी. इस दौरान सभी ने नम आंखों के साथ राजू श्रीवास्तव को याद किया. बता दें कि कॉमेडियन के परिवार ने एक नोट जारी करके इस प्रेयर मीट की जानकारी दी थी. राजू श्रीवास्तव की इस प्रार्थना सभा में टेलीविजन और बालीवुड के कई फेमस सितारे पहुंचे. सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नाम आँखों से याद किया.
इनमें सितारों में कपिल शर्मा, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, कीकू शारदा, अनीस बज्मी, संभावना सेठ, केके मेनन, अरुण गोविल, जूही बब्बर, एहसान कुरैशी, नील नितिन मुकेश और उनके पिता नितिन मुकेश सहित अन्य लोग देखे गए. ये सभी जब प्रेयर मीट से बाहर निकले तो सबकी आंखे नम थीं.
राजू श्रीवास्तव को याद कर रो पडी पत्नी शिखा
राजू के प्रेयर मीट पर राजू की पत्नी उन्हें याद कर रो पड़ी और उन्होंने कहा- क्या बोलूं, बोलने को कुछ नहीं रह गया है. मेरी तो जिंदगी चली गई. सबने इतनी प्रेयर की, डॉक्टर्स ने पूरी कोशिश की. सबने पूरी कोशिश की उन्हें बचाने की, लेकिन वो हमें छोड़कर चले गए. हम सब को हंसाया हैं उन्होंने, अब ऊपर जाकर वहां भी हंसा रहे होंगे. फैंस, फैमिली, दोस्त सबने हमें बहुत सपोर्ट किया है. सभी का शुक्रिया.
आपको बताते चले 10 अगस्त को एक्सरसाइज करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था 40 दिन तक वो अपनी जिंदगी की जंग लड़ते रहे और फिर वो हार गए और दुनिया को अलविदा कह गए.