बॉलीवुड के फेमस एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन इस समय काफी चर्चा में हैं. यह साल अभिनेता के लिए कुछ अच्छा साबित नहीं हुआ. रक्षाबंधन से पहले इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. ऐसे में अब उन्हें अपनी इस अपकमिंग फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में अभिनेता की इस फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि सेंसर बोर्ड द्वारा इस फिल्म को यु का सर्टिफिकेट दे दिया गया है.
सेंसर बोर्ड क्या है ?
1952 में सिनेमेटोग्राफी एक्ट लाया गया था. जिसका उद्देश्य सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित होने वाले टीवी धारावाहिकों, विज्ञापन, और फिल्मों की समीक्षा करना होता है. किसी भी फिल्म को बनाने के बाद उसे प्रदर्शित करने के लिए निर्माता को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट लेना होता है. सेंसर बोर्ड द्वारा 4 प्रकार के सर्टिफिकेट दिया जाता है. जिनमें U, U/A, A, और S शामिल हैं.
‘U’ सर्टिफिकेट – सेंसर बोर्ड U सर्टिफिकेट उन फिल्मों को देता है, जिनमें अश्लील सामग्री, हिंसा और गाली-गलौज नहीं होता है. बोर्ड का मानना है कि ऐसी फिल्मों को पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है.
‘U/A’ सर्टिफिकेट- ये सर्टिफिकेट सबसे ज्यादा फिल्मों को दिया जाता है. इस श्रेणी की फिल्मों में हिंसा और अश्लील भाषा का अंश होता है. 12 साल से ऊपर के लोग परिवार की मौजूदगी में ये फिल्में देख सकते हैं.
‘A’ सर्टिफिकेट- जिन फिल्मों को ये सर्टिफिकेट दिया जाता है, उन्हें सिर्फ वयस्क यानि 18 साल से ऊपर के लोग देख सकते हैं. बता दें सिर्फ बोल्ड सीन वाली फिल्मों को ही ये सर्टिफिकेट दिया जाता है.
‘S’ सर्टिफिकेट – यह स्पेशल कैटेगरी का सर्टिफिकेट होता है. इसे उन फिल्मों को दिया जाता है जो किसी वर्ग विशेष के लिए बनाई जाती है. जैसे- इंजीनियर, डॉक्टर, सेना के जवान आदि.
5 सालो बाद रक्षाबंधन मूवी को U सर्टिफिकेट
जैसा कि हम बता चुके है की U सर्टिफिकेट साफ़ सुथरी और पारिवारिक मूवी को ही मिलता है. पिछले पांच साल बाद बॉलीवुड की किसी फिल्म को यह सर्टिफिकेट दिया गया है. इसके पूर्व साल 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम को सेंसर बोर्ड की तरफ से यू (U) सर्टिफिकेट मिला था.
देश के एजुकेशन सिस्टम की कमियों को उजागर करती इस फिल्म में दिवगंत अभिनेता इरफान खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा खान मुख्य किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म के पांच साल बाद अब अक्षय की रक्षाबंधन यू (U) सर्टिफिकेट पाने वाली पहली फिल्म है. अधिकतर बॉलीवुड फिल्मों को सेंसर से U/A सर्टिफिकेट मिलता है.