बांके बिहारी की नगरी वृंदावन के आश्रमों में रहने वाली विधवा महिलाए देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी को राखियां बाधेगी. विधवा माताओं द्वारा रक्षाबंधन के त्योहार पर प्रधानमंत्री को इस बार 501 राखी के साथ-साथ 75 तिरंगा झंडे भी भेजे जा रहे हैं.
राखी पर लगी है प्रधानमंत्री की फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए करीब 501 राखियां बनाई गयी है. और इन राखियो को लेकर पांच माताए दिल्ली पीएम मोदी को मिलने जायेगी. सभी राखियां वृन्दावन की विधवा माताओं द्वारा तैयार की गई हैं, जो चाहती हैं कि उनकी और उनके देश की रक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूं ही करते रहें. इसको लेकर विधवा माताओं द्वारा अपनी राखी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो भी लगाया रखी है.
दो टोकरी सजी है राखियो से
सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक द्वारा हर वर्ष विधवा माताओं के लिए राखी बनाने का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. मंगलवार भी ऐसा ही आयोजन मां शारदा आश्रम में किया गया. विधवा माताओं ने अपने द्वारा बनाईं राखी दो टोकरी में सजाकर प्रधानमंत्री के लिए दिल्ली भेज रही हैं. सुलभ के प्रतिनिधि द्वारा ये राखियां पीएम मोदी के आवास पर पहुंचा दी जाएंगी.
पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित है माताए
वर्ष 2013 से हर वर्ष वृन्दावन की मताए पीएम को राखी बांधने जाती हैं. कोरोना संक्रमण के कारण दो साल वे दिल्ली नहीं जा पाईं. इस बार माताएं फिर दिल्ली जा रही हैं. मंगलवार को पांच माताओं का दिल्ली जाने के लिए चयन भी किया गया. दिल्ली जाने वाली माताओं में कोलकाता के मिदिनापुर निवासी करुणा भट्टाचार्य ने बताया, मोदी को राखी बांधने की इच्छा लंबे समय से थी. आश्रय सदन से माताएं जाती थीं, तो सोचती थी मेरा भी नंबर आए.बस अब बुलावा आने का इंतजार है.
पश्चिम बंगाल के ही परगना उत्तर 24 की गर्भनी शील भी पीएम भैया की कलाई पर राखी बांधने को उत्साहित हैं.कहती हैं, ये सबसे बड़ी खुशी का दिन होगा. मध्य प्रदेश के रीवा की सिया दुलारी कहती हैं कि इस बार पीएम को राखी बांधने की इच्छा पूरी होगी. गुवाहाटी की छवि शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं हैं.