Tuesday, November 22, 2022
HomeEntertainmentRam Setu Advance booking: अजय की 'थैंक गॉड' से ज्यादा बिक रहे...

Ram Setu Advance booking: अजय की ‘थैंक गॉड’ से ज्यादा बिक रहे अक्षय की ‘राम सेतु’ के टिकट, दो दिन में हुई इतनी एडवांस बुकिंग

सोमवार 24 अक्‍टूबर को पूरे देश में दिवाली की धूम है. लाइट्स और कैंडल्स व् दियो से गलियां मुहल्ला और शहर सजा हुआ है. दिवाली का मौका बॉलीवुड के लिए हमेशा ख़ास रहता है. दिवाली पर रिलीज हुई फिल्मे अक्सर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती है. यहां तक कि कोरोना के बाद जब सिनेमाघर खुले थे तो 2021 की दिवाली को अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर 26 करोड़ की ओपनिंग देकर माहौल को और खुशनुमा बना दिया था.

लेकिन क्‍या इस साल बालीवुड का यह जादू चलेगा? दिवाली के एक दिन बाद मंगलवार, 25 अक्‍टूबर को दो बड़ी फिल्‍में रिलीज हो रही हैं. अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ और अजय देवगन-सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की ‘थैंक गॉड’. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इस बार माहौल थोड़ा ढीला रह सकता है. लेकिन इतना जरूर है कि ‘राम सेतु’ इस क्‍लैश में आगे निकलती हुई दिख रही है. आइये जानते है दोनों की अब तक की एडवांस बुकिंग और ट्विटर रिव्यू

रामसेतु की एडवांस बुकिंग कलेक्शन

यह साल खिलाड़ी कुमार के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा, साल में लगातार तीन फ्लॉप दे चुके अक्षय कुमार को अपनी अपकमिंग फिल्म रामसेतु से काफी उम्मीद है. अब उनकी यह उम्मीद कितनी पुरी होती है ये तो समय ही बताएगा लेकिन राम सेतु की सोमवार शाम तक पहले दिन के लिए 1.7 करोड़ रुपयों की एडवांस बुकिंग हुई है. सोमवार की रात बाद में एडवांस बुकिंग बंद होने तक यह आंकड़ा लगभग 2 करोड़ तक पहुंच गया है.  फिल्म नेट डॉमेस्टिक कलेक्शन में पहले दिन लगभग 12-14 करोड़ रुपयों की कमाई कर सकती है. यह आंकड़ा 16-17 रुपये करोड़ तक जाने की उम्मीद है. यह आंकड़ा ‘थैंक गॉड’ से मंगलवार को (10-12 करोड़ ₹) रेक करने की मुकाबले काफी ज्यादा है.

थैंक गॉड एडवांस कलेक्शन

एडवांस बुकिंग के मामले में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘थैंक गॉड’, अक्षय की ‘राम सेतु’ से पीछे चल रही है. सोमवार शाम तक फिल्म ‘थैंक गॉड’ के मात्र 25,142 टिकट्स बिके थे. यदि एडवांस बुकिंग के जरिए हुई कमाई की बात करें तो 75 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 62.62 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया है. 

अजय  देवगन की दिवाली पर फिल्में खूब हिट हुई हैं और इनमें ‘ऑल द बेस्ट’ ‘गोलमाल 3’ जैसी कॉमेडी फिल्में शामिल हैं. ‘थैंक गॉड’ भी एक कॉमेडी फिल्म है और ऐसे में अजय के लिए जनता का क्रेज कुछ सरप्राइज लेकर आ सकता है. मगर फिलहाल सोशल मीडिया का माहौल और लोगों की बातचीत में ‘राम सेतु’ की चर्चा, ‘थैंक गॉड’ के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है. 

रामसेतु ट्विटर रिव्यू

अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु में उनकी एक्टिंग और लुक की भी फैंस तारीफें कर रहे हैं. फिल्म का VFX, स्टोरीलाइन, क्लाइमैक्स…सभी चीजों ने दर्शकों को इंप्रेस किया है. इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा ने किया है और दिवाली के मौके पर उन्होंने अपनी इस फिल्म को रिलीज करके डबल धमाका कर दिया है. 

एक यूजर ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए हैं. यूजर ने फिल्म की काफी तारीफ की है और अक्षय को फुल ऑफ एनर्जी बताया है. वही एक दूसरे यूजर ने राम सेतु को बेस्ट दिवाली गिफ्ट बताते हुए लिखा- एक शब्द में कहें तो राम सेतु एक एडवेंचरस रिलीजस राइड है. लंबे समय बाद मूवी लवर्स को बेस्ट दिवाली गिफ्ट मिला है. वीएफएक्स शानदार हैं. डायरेक्शन माइंड ब्लोइंग है.

राम सेतु का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड एक साथ रिलीज हो रही है. दोनों स्टार्स की फिल्में कई बार बॉक्स ऑफिस पर टकरा चुकी हैं.  अब आने वाला समय ही बता पायेगा की इस बार दर्शकों को किसकी फिल्म कितनी पसंद आती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments