खिलाड़ी कुमार की बॉक्स ऑफिस हो या ओटीटी लगभग हर महीने कोई न कोई मूवी रीलिज होती रहती है. यही नहीं उनकी फिल्मे ऑडियंस को आकर्षित करने में कामयाब हुईं हैं. अक्षय कुमार की फिल्मों के लिए 100 करोड़ कमाना कोई बड़ी बात नहीं हैं. लेकिन ये साल अक्षय के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा है. बीते दिन यानी 25 सितंबर को अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर हिंट दिया था कि वह अगले दिन एक बड़ा अपडेट देने वाले हैं और हुआ भी ऐसा ही उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राम सेतु’ का टीजर आज रिलीज कर दिया है. फिल्म के टीजर में अक्षय कुमार एक आर्कियोलॉजिस्ट बने नजर आ रहे हैं.
अक्षय का थ्रिलर के बाद एक्शन अवतार
अक्षय ने सोमवार को करीब साढ़े नौ बजे एक ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा था कि जुड़िए हमारे साथ और बनिए इस रोमांचक सफर का हिस्सा. राम सेतु की दुनिया भर में पहली झलक, आज दोपहर 12 बजे. क्या आप तैयार हो. #रामसेतु October 25. आपके नजदीकी थिएटर में.
अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन किया है. इस फिल्म में अक्षय ने एक पुरातत्वविद् की भूमिका निभाई है, जो राम सेतु को बचाने के मिशन पर है. टीजर में अक्षय को एक विशेष सूट में दिखाया गया है, जो बिलकुल एक स्पेस तरह है और राम सेतु को नीचे से देखने के लिए खुद को पानी के नीचे गोता लगाता है. हालांकि टीजर को देखकर अभी कुछ ज्यादा समझ में नहीं आ रहा है, लेकिन अक्षय संकेत देते हैं कि राम सेतु को बचाने के लिए उनके पास केवल तीन दिन ही बचे हैं.
कौन कौन है मुख्य किरदार में
अक्षय की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामसेतु का टीजर आज रिलीज हो गया है. टीजर के अनुसार इस फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार के अलावा नुसरत भरुचा और जैकलीन फर्नाडिस प्रमुख भूमिका में नजर आने वाली हैं रामसेतु का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और उनकी कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, लाइका प्रोडक्शंस और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के साथ सह-निर्मित है. इस फिल्म की कहानी में रामायण के इतिहास से प्रेरित है. भारतीय संस्कृति से प्रेरित इस कहानी को देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं.
राम सेतू फिल्म की शूटिंग ऊटी, दमन और दीव और मुंबई में हुई है. इस फिल्म की शूटिंग की करीब दो सालो से चल रही थी. वर्ष 2020 में दिवाली के आसपास अक्षय कुमार ने इस फिल्म के पहले पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा था, “आइए भारतीयों की चेतना में राम के आदर्शों को जीवित रखने का प्रयास करें.”
क्या रामसेतु कर पायेगी अक्षय को खुश
2022 में अक्षय की रिलीज हो रही यह 5वीं फिल्म है. उनकी 3 फिल्में बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं. ओटीटी पर आई कठपुतली को भी लोगों का कुछ ख़ास रिस्पांस नहीं मिला था. लगातार फ्लॉप होती फिल्मो के बीच खिलाड़ी कुमार अब एक बार फिर नई कहानी के साथ थियेटर्स लौट रहे हैं. अब रामसेतु के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि अक्षय फिर से अपने फैन्स के किंग बन पाते है या फिर चुक जाते है.