Friday, November 18, 2022
HomeEntertainmentRambha Car Accident: जुड़वां की एक्ट्रेस रम्भा की कार का हुआ एक्सीडेंट, बुरी...

Rambha Car Accident: जुड़वां की एक्ट्रेस रम्भा की कार का हुआ एक्सीडेंट, बुरी तरह डैमेज हुई कार, अस्पताल में भर्ती है बेटी

भोजपुरी के फिल्म जगत से लेकर बालीवुड जगत तक अपनी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस रंभा की कार एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है. इस कार में उनके बच्चे और नैनी थी. हालाँकि इस कार एक्सीडेंट में किसी को गंभीर चोटे नहीं आई है, लेकिन फिर भी उनकी बेटी साशा अभी भी अस्पताल में एडमिट हैं. एक्ट्रेस ने इसकी फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर  करते हुए लोगों से अपील की है कि वो उनकी बेटी के लिए दुआ करे.

कैसे हुआ रम्भा की कार का एक्सीडेंट

बॉलीवुड और भोजपुरी सिने जगत की नब्बे के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रम्भा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कार एक्सीडेंट की बुरी खबर को फैंस संग शेयर की है. उन्होंने कार की तस्वीरें भी साझा की हैं. फोटोज में आप देख सकते हैं कि रंभा की कार बुरी तरह डैमेज हो चुकी है. हालांकि, उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई हैं.  

इस खबर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस रम्भा ने अपनी पोस्ट में लिखा- बच्चों को स्कूल से पिक करते हुए हमारी कार की एक दूसरी कार से टक्कर हो गई. मेरे साथ बच्चे और नैनी कार में थे. हम सभी सुरक्षित हैं. हमें हल्की चोटें आई हैं. लेकिन मेरी नन्ही साशा अभी भी हॉस्पिटल में है. प्लीज हमारे लिए दुआ करें. आपकी दुआएं बहुत मायने रखती हैं.

रंभा ने कार की फोटोज शेयर करने के साथ हॉस्पिटल के रूम से अपनी बेटी की फोटो भी साझा की है. रंभा की बेटी अस्पताल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही है. डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं. रंभा ने फैंस से रिक्वेस्ट की है कि वो उनके लिए प्रार्थना करें. 

रंभा की पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस कमेंट करके उनका हाल पूछ रहे हैं और उनकी बेटी के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. वहीं, कई लोग इस मुश्किल समय में रंभा को स्ट्रॉन्ग रहने की भी सलाह दे रहे हैं.

कौन है रम्भा

90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी है. उन्होंने उस दौर में 100 से ज्यादा दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. वह बालीवुड में कई बड़े सितारे चिरंजीवी, रजनीकांत, सलमान खान, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, कमल हसन, गोविंदा आदि की हीरोइन बन चुकी हैं. उन्होंने 2010 में बिजनेसमेन इंद्रन पद्मनाथन से शादी कर ली थी. इसके बाद रंभा ने बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा कह दिया था और पति के साथ कनाडा में सेटल हो गई थीं. एक्ट्रेस रम्भा के तीन बच्चों हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments