अयान मुखर्जी के निर्देशन और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वनः शिवा’ का ट्रेलर रिलीज होने के लिए तैयार है.ये फिल्म 09 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.मंगलवार को ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वनः शिवा’ का छोटा सा टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन अक्किनेनी का फर्स्ट लुक सामने आया है. फैन्स इसे देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं. फिल्म का ट्रेलर 15 जून को रिलीज होगा.
फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय (Moni Roy) और नागार्जुन (Nagarjun) ने महत्वपूर्ण सहायक भूमिकाएं निभाई हैं.रणबीर कपूर के किरदार का नाम शिव है और आलिया की भूमिका ईशा के रूप में देखने को मिलेगी.
टीजर में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर ‘शिवा’ बनकर किस तरह पूरे ब्रह्माण को बुरी शक्तियों से बचाते हैं. आलिया भट्ट का भी काफी इंटेंस लुक नजर आ रहा है.वहीं, मौनी रॉय अपने अद्भुत अवतार में नजर आ रही हैं. फिल्म में रणबीर का अब तक का सबसे अलग अवतार नजर आने वाला है.
उनके लुक में कोई बदलाव नहीं है पर ‘शिवा’ के जिस रोल को एक्टर निभा रहे हैं, वह कोई आम इंसान नहीं है. हाथ में त्रिशूल और आंखों में ज्वाला लिए रणबीर ‘शिवा’ के रोल में बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं.