रणबीर कपूर स्टार किड होने के बावजूद अपनी जबरजस्त एक्टिंग के बदौलत इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं. रणबीर ने 2007 में आई सांवरिया से लेकर 2022 की ब्रह्मास्त्र तक, फिल्म जगत में काफी लंबा सफर तय कर लिया है. चॉकलेटी बॉय के किरदार से बाहर आकर रणबीर ने अलग-अलग तरह के रोल निभाए है. ऐसे में आज यानी 28 सितंबर को बालिवुड के अपकमिंग सुपरस्टार रणबीर कपूर अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. शादी के बाद रणबीर का पहला बर्थडे है और इसे स्पेशल बनाने के लिए उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक खास प्लानिंग कर रही हैं. वे इसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.आइये जाने आलिया की स्पेशल प्लानिंग और रणबीर कपूर की कुछ ख़ास बाते –
क्या है आलिया की स्पेशल प्लानिंग
एक रिपोर्ट के जरिये ये पता चला है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी शादी के बाद अपने काम में काफी बिजी है और वे दोनों एक दुसरे के लिए टाइम नहीं निकाल पा रहे है. इसी कारण आलिया ने अपने पति के साथ मी-टाइम बिताने के लिए पूरे दिन की प्लानिंग की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल पहले अपने पसंदीदा रेस्तरां में एक साथ रोमांटिक लंच के लिए जाएंगे. और वहां सब कुछ रणबीर कपूर के पसंद के अनुसार होगा. फिर वे एक साथ कुछ स्पेशल टाइम बिताएंगे.
क्या आलिया से ज्यादा है रणबीर की नेटवर्थ
एक रिपोर्ट के अनुसार रणबीर कपूर की नेटवर्थ आलिया भट्ट से ज्यादा है, रणबीर की नेटवर्थ 45 मिलियन डॉलर (337 करोड़ रुपये) है. जबकि, आलिया की नेटवर्थ 21.7 मिलियन डॉलर (158 करोड़ रुपये) है. यह नेटवर्थ काम के अनुसार समय-समय पर बदलती रहती है. रणबीर प्रमोशन या ऐड के लिए कम से कम 5 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. रणबीर के पास बीएमडब्ल्यू एक्स 6, लेक्सस, मर्सडीज बेन्ज जीएल क्लास, ऑडी आर 8 और रेंज रोवर है. इसके अलावा वह कई ब्रांड्स भी एंडोर्स करते हैं.
कई अभिनेत्रियों संग जुडा है रणबीर का नाम
रणबीर कपूर को उनके शुरुआती कैरियर में चॉकलेटी बॉय कहा जाता था. उसी दौरान उनका नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुडा जिनमे दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के साथ उनकी डेटिंग की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और इन सब के अलावा रणबीर का नाम सोनम कपूर, नरगिस फाकरी और प्रियंका चोपड़ा के साथ भी जुड़ा था. 2017 में ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म की शूटिंग के दौरान आलिया और रणबीर की मुलाकात हुई और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. वहीं, अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं और जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत इस दुनिया में करने जा रहे हैं.
रणबीर कपूर का वर्क फ्रंट
रणबीर कपूरकी हाल ही रिलीज फिल्म ब्रह्मास्त्र ने धमाल मचा दिया है इससे पहले वे शमशेरा में नजर आए थे. इसके अलावा रणबीर के आने वाले प्रोजेक्ट्स में श्रद्धा कपूर के साथ एक फिल्म है, जिसका निर्देशन लव रंजन ने किया है. फिल्म का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है. वहीं फिल्म एनिमल में भी रणबीर कपूर अपना जलवा बिखेरते दिखेंगे. रणबीर कपूर के साथ एनिमल में अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे.