मलयालम अभिनेता विजय बाबू पर कोझिकोड में रहने वाली एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
केरल पुलिस ने मलयालम अभिनेता विजय बाबू (Vijay Babu) के खिलाफ एक एक्ट्रेस के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज किया है. इसकी खबर सामने आने के बाद विजय बाबू ने आरोपों पर सफाई दी और खुद को बेक़सूर बताया. कल रात को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव आकर उन्होंने दावा किया कि इस मामले में उन्होंने फंसाया जा रहा है. विजय बाबू ने कहा कि वो शिकायतकर्ता के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाएंगे.
मूवी में काम दिलाने के नाम के बहाने एक्टर ने किया यौन शोषण’
विजय बाबू मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही फेमस हैं. हालांकि रेप का केस दर्ज होने के बाद एक्टर बुरे फंसे हैं. बता दें कि कोझिकोड में रहने वाली एक महिला ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने अपने आरोप में कहा कि मूवी में काम दिलाने के बहाने एक्टर ने उसका यौन शोषण किया. बता दें कि पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में इस खबर के सामने आने के बाद हलचल मच गई है.
शिकायतकर्ता ने कहा कि विजय बाबू ने कोच्चि के एक फ्लैट में उसके साथ कई बार बलात्कार किया. साथ ही उसका एक अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड किया. महिला ने अभिनेता पर यौन शोषण से पहले उससे नशा करवाने का भी आरोप लगाया.
एक्टर ने दी कई हिट फिल्में
बता दें, विजय बाबू मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के एक शानदार निर्माता और अभिनेता है. उनके के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में मानी जा सकती है. विजय बाबू ने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी हैं. इनकी फ्राइडे फिल्म हाउस नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी भी है.