ऐसी खबर आ रही है की डीजे वाले बाबू का दिल फिर से धड़क उठा है वो भी पंजाबी एक्ट्रेस के लिए. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पत्नी से अलग होने के बाद अब बादशाह सिंगल नहीं है बल्कि वो अभिनेत्री ईशा रिखी (Isha Rikhi) को डेट कर रहे हैं. वो भी एक साल से. फिलहाल उन्होंने इस रिश्ते को छिपाकर रखा था लेकिन अब मीडिया में ये बात सामने आ चुकी है. आपको बता दे कि बादशाह करीब दो साल पहले अपनी पत्नी जैस्मिन से अलग हो गए थे. दोनों की एक बेटी भी है. लॉकडाउन के दौरान से ही दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं था और जैस्मिन पंजाब में अलग रह रही थी.
परिवारों को पता है नया रिश्ता
बादशाह के करीबी एक सूत्र ने पिंकविला को बताया, ‘एक साल से रैपर एक पंजाबी एक्ट्रेस को डेट कर हैं. बादशाह ने ईशा रिखी से अपने कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मुलाकात की थी. इस पार्टी में दोनों ने ढेर सारी बात की. कपल अब चीजों को धीरे-धीरे लेना चाहता है. बादशाह और ईशा अपने रिश्ते के बारे में अपने-अपने परिवारों को बता चुके हैं और हर कोई इससे खुश है.’ हालांकि सिंगर या फिर ईशा ने इसपर कुछ भी नहीं कहा है.
बादशाह अपनी पत्नी से ले चुके है तलाक
2012 में बादशाह ने क्रिश्चियन लड़की जैस्मीन से शादी की थी. ये ईसाई रीति रिवाज से हुई थी. दोनों के बीच रिश्ता काफी अच्छा था. बादशाह और जैस्मीन ने 2017 में अपनी बेटी जेसी ग्रेस मसीह सिंह का स्वागत किया. लेकिन 2019 में उनकी शादी में खटास आ गई और लॉकडाउन ने स्थिति और खराब कर दी. कोरोना के बाद, जैस्मीन ने अपनी बेटी जेसी के साथ अपना ठिकाना लंदन में शिफ्ट कर दिया, जबकि बादशाह चंडीगढ़, दिल्ली और मुंबई के बीच रहते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो, बादशाह के पास इस साल तीन म्यूजिक वीडियो हैं, जिसमें तबाही, वूडू और ट्रैप मुंडे शामिल है. उन्हें हाल ही में एक विलेन रिटर्न्स में एक कैमियो भूमिका में देखा गया था. उन्होंने धाकड़ के लिए संगीत तैयार किया है.