Friday, November 25, 2022
HomeTrendingRation Card New Rule - राशन कार्ड का आया नया नियम जाने किसके...

Ration Card New Rule – राशन कार्ड का आया नया नियम जाने किसके राशन कार्ड होगे निरस्त

सरकार की तरफ से कुछ शर्तों के तहत राशन कार्ड सरेंडर करने का नियम बनाया गया है | इन नियमों की अनदेखी आप पर भारी पड़ सकती है और आपसे वसूली हो सकती है | इतना ही नहीं आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है |

पात्र कार्ड धारकों को नहीं मिल पा रहा राशन

Covid19  के दौरान सरकार ने गरीब परिवारों को मुफ्त राशन देने की  शुरुवात की थी | सरकार की तरफ से शुरू की गई यह व्‍यवस्‍था गरीब परिवारों  के लिए थी और यह अभी तक लागू है | लेकिन  सरकार की जानकारी में आया है की कई राशन कार्ड धारक, इसके योग्‍य ही नहीं हैं और वे फ्री राशन का लाभ उठा रहे हैं |वहीं योजना के पात्र कई कार्ड धारकों को इसका फायदा नहीं हो पा रहा है |

राशन प्राप्त करने के क्‍या है नियम

ऐसे परिवार जिनके पास 100 वर्ग मीटर से अधिक का प्लाट, फ्लैट या मकान, चार पहिया गाड़ी या ट्रैक्टर, एसी, आयकरदाता गांव में दो लाख और शहर में तीन लाख सालाना से अधिक की पारिवारिक आय है तो ऐसे लोगों को अपना राशन कार्ड तहसील और डीएसओ कार्यालय में जमा  करना होगा |

जांच के बाद होगी कानूनी कार्रवाई और होगी वसूली

ऐसे लोग जो इसके योग्‍य ही नहीं हैं और वे फ्री राशन का लाभ उठा रहे हैं  उन्हें तुरंत राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए  कहा जा रहा है| अगर कोई अपात्र व्‍यक्‍त‍ि राशन कार्ड सरेंडर नहीं करता है तो जांच के बाद उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी | जानकारी के अनुसार यदि राशन कार्ड को सरेंडर नहीं किया जाता है तो ऐसे लोगों का कार्ड जांच के बाद रद्द कर दिया जाएगा और इसके साथ ही उस परिवार के  खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी | इतना ही नहीं जब से वह राशन ले रहा है, तब से राशन की वसूली भी की जाएगी |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments