Friday, November 25, 2022
HomeEntertainmentRavivaar with Star Parivaar: रणबीर कपूर उर्फ़ शमशेरा का हुआ स्टार परिवार...

Ravivaar with Star Parivaar: रणबीर कपूर उर्फ़ शमशेरा का हुआ स्टार परिवार में ग्रैंड वेलकम, अभिनेता की उतारी नजर

स्टार प्लस के शो ‘रविवार विद स्टार परिवार’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. इस शो में स्टार प्लस पर आने वाले शो के सभी चहेते सुपरस्टार्स दिखाई देने वाले हैं. इस बार स्टार परिवार के मंच पर ‘अनुपमा और ‘इमली दोनों अभिनेता रणबीर कपूर और वाणी कपूर का धमाकेदार स्वागत करती दिख देने वाली हैं जो अपनी आने वाली फिल्म शमशेरा का प्रमोशन करने आये है.

अनुपमा ने रणबीर की आरती कर किया स्वागत

रविवार विथ स्टार परिवार के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कैसे अभिनेत्री रूपाली गांगुली यानी आप सबकी अनुपमा रणबीर कपूर की आरती करती है उसके बाद उनकी नजर उतारतीं नजर आती हैं. उनके ऐसा करने का कारण है रणबीर का जल्द पिता बनना. वहीं रणबीर भी उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं. फैंस को अनुपमा का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

रणवीर कपूर बनने वाले है पिता

स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि वह अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पिछले महीने, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. कपल के पहले बच्चे के आने की खबर मिलने के बाद से ही फैंस अपने एक्साइटमेंट पर काबू नहीं रख पा रहे हैं.

अनुपमा फेम रूपा गांगुली से लिया पैरेंटिंग टिप्स 

रणबीर ने शो पर पिता बनने के बारे में खूब बातें की. उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे अच्छा पिता बनने के लिए, मुझे अपने बच्चे की देखभाल करना सीखना होगा. जिसके बाद हमारी अनुपमा झटपट से रणबीर को बच्चा संभालने को लेकर बेसिक बातें सिखाती नजर आएंगी.

रूपाली, रणबीर को अच्छे पिता बनने की ट्रेनिंग दी. उन्होंने रणबीर कपूर को बच्चे को दूध पिलाना, डकार दिलवाना, पाउडर लगाना और बच्चे को ठीक से पकड़ना भी सिखाया. बता दें शो में इमली और आर्यन जमकर रोमांस करने वाले हैं. ‘रविवार विद स्टार परिवार’ हर रविवार रात 8 बजे स्टार प्लस पर स्ट्रीम होता है.

इस दौरान रणबीर कपूर ने ये भी खुलासा किया है कि, वह एक बेटी चाहते हैं. हाल ही में, स्टार प्लस ने इसका लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें रणबीर कपूर को कहते हुए सुना जा सकता है कि, “मुझे तो बेटी ही चाहिए यही नहीं, रणबीर कपूर को दुनिया का बेस्ट पिता का खिताब भी मिलता है. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments