राजस्थान बोर्ड ने कला संकाय के 12वी कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है. जिन छात्रों ने 12वीं कक्षा के कला संकाय की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना परिणाम RSEB की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
RBSE 12th परिणाम जाने किसने मारी बाजी
आज 6 जून को राजस्थान बोर्ड की तरफ से जारी किए गए परिणाम के अनुसार इस साल 12वीं के आर्ट्स संकाय में कुल 96.33 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. छात्राओं का रिजल्ट 97.21 प्रतिशत और छात्रों का रिजल्ट 95.44 फीसदी रहा. रेगुलर छात्रो में 96.59 प्रतिशत पास हुए. लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है.
RBSE 12 वीं कैसे चेक करें रिजल्ट
छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं.
मुख्य पेज पर कला संकाय के बारहवी के परिणाम के लिए क्लिक करे.
उसके बाद छात्र को अपना रोल नंबर और जन्मतारीख डालना है. उसके बाद क्रॉस-चेक करें और सबमिट करे.
उसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
कोरोना गाइडलाइन के साथ हुई थी परीक्षा
राजस्थान शिक्षा बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च, 2022 से 26 अप्रैल, 2022 तक हुयी थी. परीक्षा राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए करायी गयी थी. कला संकाय की परीक्षा में कुल 6 लाख 40 हजार 239 छात्रों ने भाग लिया था। इनमें से 6 लाख 16 हजार 745 छात्र सफल हुए है.