RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना पाई।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 49वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रन से हरा दिया। हर्षल पटेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 11 मैच में 12 अंक हो गए। वह आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई। चेन्नई सुपर किंग्स के 10 मैच में 6 अंक हैं। वह अंक तालिका में 9वें नंबर पर है।
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना पाई।
चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 31 रन चाहिए थे, जो नामुमकिन ही थे. आखिरी ओवर में चेन्नई की टीम 17 रन ही बना पाई, इसमें दो छक्के और एक चौका लेग-बाइ का शामिल रहा. ऐसे में चेन्नई की 13 रनों से हार हुई. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में सिर्फ 2 ही रन बना पाए और आउट हो गये।