Tuesday, November 29, 2022
HomeSportsRCB vs SRH: बैंगलोर ने हैदराबाद को 67 रनों से हरा कर...

RCB vs SRH: बैंगलोर ने हैदराबाद को 67 रनों से हरा कर प्लेऑफ की ओर एक कदम और बढाया

IPL 2022 के 54वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हुआ| आरसीबी ने इस मैच को 67 रनों से अपने नाम किया है| आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 192 रन बोर्ड पर लगाए| जवाब में सनराइजर्स की टीम 125 रनों पर ही सिमट गई|

हैदराबाद के बल्लेबाज हुए फ्लॉप

हैदराबाद के बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे| पूरी टीम इस मैच में 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 125 रनों पर सिमट गई| आरसीबी की ओर से इस मैच में वनिन्दु हसरंगा ने 5 विकेट हासिल किए| वहीं जोश हेजलवुड ने भी 2 विकेट अपने नाम किए| सनराइजर्स की ओर से इस मैच में सिर्फ राहुल त्रिपाठी टिक पाए और उन्होंने 58 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली|

आरसीबी खड़ा किया बड़ा स्कोर

इस मैच का टॉस आरसीबी ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया| लेकिन ये फैसला खराब साबित हुआ और विराट कोहली मैच की पहली गेंद पर आउट हो गए| लेकिन इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटिदार (48) ने 100 रनों से ऊपर की साझेदारी की| अंत में फाफ 73 रन बनाकर नाबाद रहे| इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 33 और अंत में आकर दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 8 गेंदों में 30 रन बना दिए| कार्तिक ने आखिरी ओवर में तीन छक्के भी लगाए|   

पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों का हाल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की लीग टेबल में आरसीबी 11 मैचों में 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है| वहीं हैदराबाद 10 मैचों में 10 ही अंकों के साथ छठे पायदान पर है| आज टॉप चार में अपनी जगह मजबूत करने के लिए दोनों ही टीमों का जीतना जरूरी है| वहीं दोनों टीमों को दिल्ली कैपिटल्स से तगड़ी टक्कर मिल रही है| कप्तान केन विलियमसन और फाफ डु प्लेसिस को भी बल्ले से आज कमाल दिखाना होगा| 

प्लेइंग 11:

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक

आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments