IPL 2022 के 54वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हुआ| आरसीबी ने इस मैच को 67 रनों से अपने नाम किया है| आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 192 रन बोर्ड पर लगाए| जवाब में सनराइजर्स की टीम 125 रनों पर ही सिमट गई|
हैदराबाद के बल्लेबाज हुए फ्लॉप
हैदराबाद के बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे| पूरी टीम इस मैच में 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 125 रनों पर सिमट गई| आरसीबी की ओर से इस मैच में वनिन्दु हसरंगा ने 5 विकेट हासिल किए| वहीं जोश हेजलवुड ने भी 2 विकेट अपने नाम किए| सनराइजर्स की ओर से इस मैच में सिर्फ राहुल त्रिपाठी टिक पाए और उन्होंने 58 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली|
आरसीबी खड़ा किया बड़ा स्कोर
इस मैच का टॉस आरसीबी ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया| लेकिन ये फैसला खराब साबित हुआ और विराट कोहली मैच की पहली गेंद पर आउट हो गए| लेकिन इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटिदार (48) ने 100 रनों से ऊपर की साझेदारी की| अंत में फाफ 73 रन बनाकर नाबाद रहे| इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 33 और अंत में आकर दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 8 गेंदों में 30 रन बना दिए| कार्तिक ने आखिरी ओवर में तीन छक्के भी लगाए|
पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों का हाल
आईपीएल 2022 (IPL 2022) की लीग टेबल में आरसीबी 11 मैचों में 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है| वहीं हैदराबाद 10 मैचों में 10 ही अंकों के साथ छठे पायदान पर है| आज टॉप चार में अपनी जगह मजबूत करने के लिए दोनों ही टीमों का जीतना जरूरी है| वहीं दोनों टीमों को दिल्ली कैपिटल्स से तगड़ी टक्कर मिल रही है| कप्तान केन विलियमसन और फाफ डु प्लेसिस को भी बल्ले से आज कमाल दिखाना होगा|
प्लेइंग 11:
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक
आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड