कभी कभी हमारी लाइफ में कुछ ऐसी बाते हो जाती है. जो हम सोचते है की अगर हमने ना की होती तो अच्छा होता. इन सब में एक होता है हमारे द्वारा भेजा हुआ ईमेल. कभी कभी क्या होता है की हम कुछ ऐसे मेल भेज देते हैं जो हमें शायद नहीं भेजने होते हैं या हम गलती से उसमें सेंड का बटन दबा देते हैं. या फिर हम किसी गलत आईडी पर मेल सेंड कर देते हैं. बाद में इस बात का अफसोस होता है कि ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए थी. कई बार तो लोग पर्सनल जानकारी, फोटो और वीडियो तक किसी और को ईमेल कर देते हैं.
मिलती है Undo करने की सुविधा
यहाँ हम आपको एक ऐसी जानकारी देगे जिससे आप सेंड मेल को रिकॉल कर सकते है. जीमेल भेजे गए ईमेल को वापस लेने यानि Undo का ऑप्शन देता है. ये जीमेल का सबसे ऐसा फीचर है जिसके बारे में लोगों को बहुत कम पता है. इस फंक्शन का उपयोग करते समय, आपके पास पहले से भेजे जा चुके ईमेल को रद्द करने के लिए 30 सेकंड का समय होता है. अगर आप कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो आप इस दौरान ये कर सकते है.
जब जीमेल से किसी को मेल भेजा जाता है तो आपकी स्क्रीन पर बाईं ओर नीचे की तरफ Undo और View message का ऑप्शन आता है. अगर आपसे कुछ गलती हुई है तो अनडू पर क्लिक कर दीजिए. सेंड किया हुआ मेल वापस आ जाएगा. अब आप चाहे उस मेल को कैंसिल भी कर सकते हैं या फिर जरूरी बदलाव के बाद सेम ईमेल ऐड्रेस पर दोबारा सेंड कर सकते हैं.
करनी होगी कुछ सेटिंग
ज्यादातर ईमेल में यह विकल्प एक्टिव रहता है. अगर आपके ईमेल में Undo का विकल्प एक्टिव नहीं है तो इसे आसानी से एक्टिव किया जा सकता है. आइए इसे स्टेप-बाय-स्टेप समझने की कोशिश करते हैं.
- पहले जीमेल लॉगिन करें.
- जीमेल के सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- See all settings पर क्लिक करें.
- जनरल सेटिंग्स “Undo Send” का विकल्प दिखाई देगा.
- यहां आपको कैंसिलेशन पीरियड में 5,10,20,30 सेकेंड का विकल्प चुनना है. उस पेज के सबसे नीचे ‘Save changes’ का विकल्प होगा जिसपर क्लिक करने के साथ ही अनडू का विकल्प एक्टिव हो जाएगा.