Thursday, March 30, 2023
HomeGadgetsRedmi 10A Launch in India: 10,000 रुपये से कम होगी कीमत शाओमी...

Redmi 10A Launch in India: 10,000 रुपये से कम होगी कीमत शाओमी फोन Redmi 10A

अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे है और आपका बजट 10,000 है तो रेडमी जल्द ही आपको एक और ऑप्शन दे रहा है | कंपनी Redmi 10A को इस हफ्ते भारत में लॉन्च कर सकती है | कंपनी ने चीन में Redmi 10A स्मार्टफोन को पिछले महीने लॉन्च किया है |

Redmi 10A फोन कब हो रहा लांच

सब इस बात का इन्तजार कर रहे है की चीन में लांच होने के बाद यह फोन भारत में कब लांच होगा | तो हम बता दे की रेडमी ने कुछ दिनों पहले ही यह कन्फर्म किया है कि उनका लेटेस्ट स्मार्टफोन, Redmi 10A को भारत में 20 अप्रैल को लॉन्च कर दिया जाएगा

Redmi 10A के फीचर्स

Redmi 10A में 6.53-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। डिस्प्ले में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिज़ाइन है। Redmi 10A एक ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G25 SoC द्वारा संचालित है, साथ ही 6GB तक रैम है।

फोन में एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Redmi 10A में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। Redmi 10A में 5,000mAh की बैटरी है जो स्टैंडर्ड 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

बैटरी, चार्जिंग, कनेक्टिविटी की क्या सुविधाए इस फोन में

Redmi 10A में 5100mAh की बैटरी है जो माइक्रोयूएसबी पोर्ट के जरिए चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ग्लोनास के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, 4जी वीओएलटीई, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments