Friday, November 18, 2022
HomeEntertainmentResul Pookutty: रेसुल पोकुटी ने मूवी RRR को बताया 'गे लव स्टोरी'

Resul Pookutty: रेसुल पोकुटी ने मूवी RRR को बताया ‘गे लव स्टोरी’

ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी इन दिनों सुर्खियों में आ गए हैं. ट्विटर पर एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ पर विवादित टिप्पणी करने के बाद उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. रेसुल ने एक ट्वीट के जरिए फिल्म को गे लव स्टोरी बताया था. साथ ही उन्होंने फिल्म की एक्ट्रेस आलिया भट्ट को प्रॉप भी बताया था.फिल्म को लेकर किए गए ये कमेंट लोगों को पसंद नहीं आए और उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा.

कैसे बढा विवाद

दरअसल, अभिनेता-लेखक मुनीश भारद्वाज ने रविवार को एक ट्वीट कर एस एस राजामौली की ब्लॉकबस्टर मूवी   ‘आरआरआर’  को ‘कचरा’ बताया था. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कल रात आरआरआर नामक 30 मिनट का कचरा देखा.’ इस पर ऑस्कर विजेता साउंड डिज़ाइनर ने जवाब देते हुए ‘गे लव स्टोरी’ लिख दिया.रेसुल का इतना कहना था कि उनके बयान पर विवाद छिड़ गया. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे.

रेसुल पुकुट्टी ट्वीट कर दी ये सफाई

रेसुल को आरआरआर पर अपने कमेंट की वजह से भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.रिप्लाई का बटन डिसेबल करने के बाद भी उन्हें यूजर्स जमकर खरी-खरी सुना रहे हैं.

एक शख्स ने उन्हें न्यूज रिपोर्ट का हवाला दिया. जिसमें RRR को गे लव स्टोरी कहा गया था. शख्स ने पूछा क्या तुम इस आर्टिकल को कोट करते हो? इसके जवाब में रेसुल ने लिखा- हां, मैंने सिर्फ वो चीज कोट की जो पहले से ही पब्लिक डोमेन में थी … किसी का अपमान करने का मतलब नहीं था.

रेसुल के ट्वीट्स पर बाहुबली के प्रोड्यूसर Shobu Yarlagadda ने जताई आपत्ति

जिसके जवाब में रेसुल ने लिखा- मैं पूरी तरह से सहमत हूं. अगर ये गे लव स्टोरी है तो भी उसमें कुछ गलत नहीं है. मैंने केवल अपने दोस्त को ये कोट किया था, मजाक था जो पहले से पब्लिक डोमेन में था इससे ज्यादा कुछ नहीं. इसमें कोई रूकावट नहीं है. इसे सीरियस लेने की जरूरत नहीं है सोबू. मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था. मैं अपना केस यही खत्म करता हूं. 

1200 करोड़ से ज्यादा का किया कलेक्शन

‘आरआरआर’ एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित और विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित एक एक्शन ड्रामा है. राम चरण और जूनियर एनटीआर ने फिल्म में तेलुगू स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की भूमिकाएं निभाई हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रेया सरन ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments