Tuesday, November 22, 2022
HomeEntertainmentRicha Chadha Ali Fazal Wedding: ऋचा चड्ढा-अली फजल की वेडिंग डेट आई...

Richa Chadha Ali Fazal Wedding: ऋचा चड्ढा-अली फजल की वेडिंग डेट आई सामने, जानें शादी से लेकर रिसेप्शन तक का शेड्यूल

फिल्म जगत में इस साल कई एक्टर और एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधे. इसके बाद भी बॉलीवुड में कई ऐसे मशहूर स्टार कपल्स मौजूद हैं, जिनकी शादी को लेकर फैंस काफी बेताब हैं. बी-टाउन के उन्हीं कपल्स में से एक एक्टर अली फजल और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपनी शादी की खबरों को लेकर कई समय से चर्चा में बने हुए है. बीते कुछ दिनों से यह खबर सामने आ रही हैं कि यह स्टार कपल इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

Richa Chadha Ali Fazal Wedding

पिछले महीने ही एक इंटरव्‍यू में रिचा अपनी शादी को लेकर बात करती नजर आई थीं. उन्‍होंने कहा था, ‘’मेरे ख्‍याल से शादी हो जाएगी इस साल. कर लेंगे किसी तरह से.” रिचा ने यह भी कहा था कि वे दोनों शादी करने को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं, मगर कोविड की वजह से थोड़े चिंतित थे. रिचा के मुताबिक, वे दोनों किसी गलत खबर की वजह से न्‍यूज में नहीं आना चाहते. इसके अलावा दोनों अपने-अपने कामों में भी काफी व्‍यस्‍त थे. इस वजह से भी शादी टलती आ रही थी.

30 सितंबर से शुरू होंगे वेडिंग फंक्शन्स

ऋचा चड्ढा और अली फजल इन दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन दिल्ली में 30 सितंबर से शुरू हो जाएंगे. इसके बाद शादी के फंक्शन्स करीब 3 दिनों तक चलेंगे. कपल की मेहंदी और संगीत सेरेमनी 1 अक्टूबर को होगी. ऐसा भी कहा जा रहा है कि अली फजल और ऋचा चड्ढा अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए 2 अक्टूबर को वेडिंग पार्टी भी होस्ट करेंगे. 

Richa Chadha Ali Fazal Wedding

दिल्ली में 3 दिन के जश्न के बाद ऋचा चड्ढा और अली फजल मुंबई में बाकी रस्में निभाएंगे. मतलब दिल्ली में प्री वेडिंग फंक्शन्स के बाद ऋचा चड्ढा और अली फजल मुंबई में बाकी रस्में निभाएंगे. मतलब दिल्ली में प्री वेडिंग फंक्शन्स के बाद ऋचा चड्ढा और अली फजल 6 अक्टूबर को मुंबई में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे. इसके बाद 7 अक्टूबर को बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए कपल का ग्रैंड रिसेप्शन होगा. 

फुकरे’ के सेट पर हुई थी दोस्‍ती

रिचा (Richa Chadha) और अली (Ali Fazal) इन दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों एक साथ ‘फुकरे 3’ में नजर आने वाले हैं. दोनों 2012 में आई ‘फुकरे’ में भी साथ दिखे थे. इस फिल्‍म के दौरान ही दोनों के बीच दोस्‍ती हुई और फिर प्रेम की दास्‍तां शुरू हो गई.

Richa Chadha Ali Fazal Wedding

2015 में दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और 2017 में इसे ऑफिशियल किया. अब  वे अपने प्‍यार को शादी की मंजिल तक पहुंचाने को तैयार हैं. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments