Friday, November 25, 2022
HomeEntertainmentKantara Box Office Collection: KGF 2 और RRR को पछाड़ने आई ये...

Kantara Box Office Collection: KGF 2 और RRR को पछाड़ने आई ये दमदार फिल्म, हिंदी रिलीज से मचाया तहलका

ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म कांतारा छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उसके बाद मात्र दो हफ्तों में ही इस फिल्म ने धमाल मचा दिया है. ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) और सप्तमी गौड़ा (Sapthami Gowda) स्टारर ‘कांतारा’ को हिंदी भाषा के दर्शक भी देखना चाह रहे थे और उनकी ये इच्छा भी पूरी हो गई है और फिल्म का हिंदी वर्जन रिलीज हो गया है.

कन्नड़ में की थी छप्पर फाड़ कमाई

रिपोर्ट्स के अनुसार कांतारा करीब 16 करोड़ के लागत में बनी है. इसके साथ ही फिल्म ने अब तक सिर्फ कन्नड़ भाषा में 72.81 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. इतना ही नहीं यह फिल्म कन्नड़ भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले ‘केजीएफ 2’ ने 171.50 करोड़, आरआरआर ने 86 करोड़ और 777 चार्ली ने 51 करोड़ का कलेक्शन किया था.

कैसी है फिल्म की कहानी

दक्षिण कन्नड़ के काल्पनिक गांव में स्थापित, ‘कांतारा’ एक विज़ुअल ट्रीट है, जो कंबाला और भूत कोला कला की पारंपरिक संस्कृति को जीवंत करती है. फ़िल्म की कहानी मानव और प्रकृति के संघर्ष पर आधारित है, जो कर्नाटक की तटीय संस्कृति और लोककथाओं में गहराई से निहित है.

कान्तारा के, निर्माता विजय किरागंदूर ने फिल्म रिलीज पर कहा कि, “कंतारा केजीएफ से एक अलग शैली में है. हम चाहते थे कि दुनिया हमारी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान देखे जिस पर हमें गर्व है. फिल्म पवित्र रीति-रिवाजों और परंपराओं, छिपे हुए खजाने और तटीय कर्नाटक के विशिष्ट बीहड़, आकर्षक परिदृश्य की पृष्ठभूमि के साथ पीढ़ीगत रहस्यों को दर्शाती है.

कांतारा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 75 लाख से 1 करोड़ की नेट रेंज में कलेक्शन करेगी. बॉक्स ऑफिस के अनुसार, “मुंबई, ठाणे और पुणे जैसी जगहों में शाम को बड़ी संख्या में दर्शकों ने फिल्म देखी है और यह इसका कलेक्शन 1 करोड़ के करीब पहुंचा सकता है. यह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से डब की गई फिल्म के लिए एक अच्छा आंकड़ा माना जा रहा है.

‘केजीएफ2 को देगी टक्कर

इस साल बॉक्स ऑफिस की सबसे सफल फिल्म भी कन्नड़ ओरिजिन की केजीएफ चैप्टर 2 रही. फिल्म का कलेक्शन 434.70 करोड़ रहा. तो अब देखना दिलचस्प होगा कि ऋषभ क्या यश के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे? साथ ही यह भी क्या कांतारा इस साल साउथ सिनेमा के बढ़ रहे वर्चस्व को कायम रख पाएगी? इस फिल्म को बारह स्क्रीनों पर दमदार तरीके से रिलीज किया गया है. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments