भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज अपना 25वां बर्थडे सेलेब्रेट कर रहे हैं. उनके जन्मदिन पर उनको अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों, प्रशंसकों, समर्थकों और अन्य क्रिकेट बिरादरी के सदस्यों से ढेर सारे संदेश और शुभकामनाएं मिल रहे हैं. उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने भी रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया. वही इन सबके बीच बॉलीवुड की बेहद खुबसुरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी एक अलग ही अंदाज में बर्थडे विश किया है. वह अपनी सभी लड़ाई और नाराजगी भूल गई हैं. उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जो तुरंत ही वायरल भी हो गया. यूजर्स ने भी उर्वशी की पोस्ट पर जमकर मजे लिए.
उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पन्त को दी जन्मदिन की बधाई
उर्वशी रौतेला एक बार फिर भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पन्त को लेकर सुर्खियों में हैं, इस बार सुर्खियों की वजह है उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट. एक्ट्रेस कुछ समय पहले ही एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो कैमरे की ओर देखकर फ्लाइंग किस देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे’। हालांकि, इस पोस्ट में उन्होंने किसी के नाम का जिक्र नहीं किया है, लेकिन गौर करने वाली बात है कि ऋषभ पंत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. शिमरी रेड ड्रेस में उर्वशी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
यूजर्स ने दिए कमेट्स
उर्वशी ने जैसे ही ये वीडियो इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया, यूजर्स ने कमेट्स करने शुरू कर दिए, पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘भाभी ऋषभ भैया का बर्थडे.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मिस्टर RP17. समझ रहे हो ना.’ यहां यूजर आरपी का मतलब ऋषभ पंत ही कहना चाह रहा है. हाल ही में उर्वशी का एक इंटरव्यू भी वायरल हुआ था, जिसमें वह भी ‘मिस्टर RP’ का जिक्र करते हुए एक वाकया सुनाती हैं.
कैसे शुरू हुआ था उर्वशी और रौतेला में जंग
उर्वशी रौतेला के एक इंटरव्यू के बाद से ही दोनों के बीच जंग शुरू हुई थी. उर्वशी ने एक इंटरव्यू में ऋषभ पंत की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि एक बार किसी शख्स ने होटल की लॉबी में उनका 10 घंटों तक इंतजार किया था. उर्वशी की वीडियो वायरल होने के बाद पंत ने उनपर तंज कसते हुए एक इंस्टा स्टोरी डाली थी.
ऋषभ पंत ने बिना नाम लिए अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था- पीछा छोड़ दो बहन. हालांकि, इंस्टा स्टोरी को पोस्ट करने के कुछ देर बाद ऋषभ ने इसे डिलीट भी कर दिया था.