आगामी T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रलिया पहुंच चुकी है. इस टी ट्वेंटी में भारत का पहला ग्रुप मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेला जाने वाला है. पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बनी हुई. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी टीम इंडिया के इन मैचो को देखने के लिए स्टेडियम पहुंच गई है, लेकिन जैसे ही उर्वशी मैच देखने पहुँचती है वैसे ही भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चर्चा में आ जाते हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप से पहले आस्ट्रेलिया पहुँच तश्वीर शेयर की है.
उर्वशी रौतेला पहुँची आस्ट्रेलिया
9 october की सुबह उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर 6 पोस्ट किए. उर्वशी रौतेला 2 पोस्ट में फ्लाइट में दिखाई पड रही हैं. इसके अलावा उन्होंने 2 पोस्ट में शायरी के साथ फोटो शेयर किया है. साथ ही उर्वशी रौतेला ने 2 वीडियो भी शेयर किए. उर्वशी रौतेला ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया जा रही हैं. उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा है कि वह प्यार को फॉलो करते हुए ऑस्ट्रेलिया जा रही हैं. बहरहाल, इस कैप्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए ऑस्ट्रेलिया गईं हैं.
फैन्स कर रहे माजकिया कमेंट्स
एक दुसरे पर इतने बयान बाजी के बाद ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला का आगे-पीछे ऑस्ट्रेलिया पहुंचना महज एक संयोग है या कुछ और इसका फैसला तो वक्त ही करेगा, लेकिन एक्ट्रेस के जानकारी देने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों (उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत) ट्रेंड करने लगे. ट्विटर पर लोग मजे ले रहे हैं कि उर्वशी रौतेला ने फिर से पंत का पीछा किया है, ऐसे में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने वाली.
टी-20 वर्ल्डकप इन्डियन टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.