Monday, March 27, 2023
HomeTrendingRobbie Coltrane Death: 'हैरी पॉटर' के हैगरिड का 72 वर्ष की आयु...

Robbie Coltrane Death: ‘हैरी पॉटर’ के हैगरिड का 72 वर्ष की आयु में निधन, फैन्स के छलके आंसू

हॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस सीरीज हैरी पॉटर’ में रूबीयस हैग्रिड का किरदार निभाने वाले जाने माने एक्टर रॉबी कोल्ट्रेन का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. रॉबी कोलट्रन ने मशहूर ब्रिटिश सीरीज ‘क्रैकर’ में भी अपने शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. रॉबी कोलट्रन (Robbie Coltrane) के निधन के बाद हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक का माहौल छाया हुआ है. कोलट्रन के परिवार में उनकी बहन एनी राय, उनके बच्चे स्पेंसर और एलिस और उनकी मां रोना जेमेल हैं.

हॉस्पिटल में ली आख़िरी सांस

Robbie Coltrane की एक सह कार्यकर्ता बेलिंडा ने इस संबंध में बताया कि एक्टर का निधन हॉस्पिटल में हुआ. रॉबी (Robbie Coltrane passes away) के निधन से उनकी बहन एनी रे, उनके बच्चों और मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पूरे हॉलीवुड में मातम छा गया है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि रॉबी कोल्ट्रेन अस्पताल में क्यों और कितने दिन से भर्ती थे. उनकी मौत किस वजह से हुई.

बेलिंडा ने अपने बयान में आगे कहा कि, ‘मैं निजी तौर पर उन्हें एक ईमानदार क्लाइंट के रूप में याद रखूंगी. साथ ही एक बढ़िया एक्टर के रूप में भी. वह बहुत समझदार और मजाकिया इंसान थे. 40 सालों से मैं उनकी एजेंट थी और इसके लिए मुझे खुद पर गर्व है. मैं उन्हें बहुत मिस करूंगी.

‘उन्होंने बयान में आगे कहा, ‘वह अपने पीछे अपनी बहन एनी रे, बेटे स्पेंसर और बेटी एलिस संग बच्चों की मां रोहना गमेल को छोड़ गए हैं. फोर्थ वैली रॉयल अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को उनकी मेहनत और रॉबी की देखरेख के लिए उनका परिवार शुक्रिया कहना चाहेगा. इस मुश्किल समय में आप सभी से निवेदन है कि रॉबी कोल्ट्रेन के परिवार की प्राइवसी का सम्मान करें.’

फैन्स हो रहे दुखी

हेगरेड हैरी पाटर सीरीज का एक ऐसा पात्र था जो लोगो को खूब पसंद आया था तो जाहिर सी बात है कि उनके निधन की खबर आने के बाद सभी दुखी हो गए और सोशल मीडिया पर हैरी पॉटर फैंस के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं. सभी अपने प्यारे हैगरिड को याद कर रहे हैं. फैंस के लिए यह एक युग के खत्म होने जैसा है. ट्विटर पर #RobbieColtrane ट्रेंड कर रहा है. फैंस एक्टर की याद में आंसू बहा रहे हैं.

टीवी शोज में भी किया है काम

बी कोल्ट्रेन ने ‘हैरी पॉटर’ में उस रूबीयस हैग्रिड नाम के उस शख्स का किरदार निभाया जो हैरी पॉटर को हॉगवर्ट्स लेकर जाता है. रॉबी कोल्ट्रेन को ‘हैरी पॉटर’ से ज्यादा चर्चा मिली थी. इस सीरीज की फिल्मों के बाद उन्होंने टीवी का रुख कर लिया था. रॉबी कोल्ट्रेन ने ‘क्रैकर’ के अलावा ‘नेशनल ट्रेजर’ और ‘अर्बन मिथ्स’ जैसे कई टीवी शोज में काम किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments